जीवन पर प्रेरक हिंदी कविता
मृत टहनियाँ
वो टहनियाँ जो हरे भरे पेड़ों
से लगे हो कर भी
सूखी रह जाती है
जिनपे न बौर आती है
न पात आती है
आज उन
मृत टहनियों को
उस पेड़ से
अलग कर दिया मैंने…
हरे पेड़ से लिपटे हो कर भी
वो सूखे जा रही थी
और इसी कुंठा में
उस पेड़ को ही
कीट बन खाए
जा रही थी
वो पेड़ जो उस टहनी को
जीवत रखने में
अपना अस्तित्व खोये
जा रहा था
ऊपर से खुश दिखता था
पर अन्दर उसे कुछ
होए जा रहा था
टहनी उस पेड़ की मनोदशा
को कभी समझ न पायी
अपनी चिंता में ही जीती रही
खुद कभी पेड़ के
काम न आ पाई
पेड़ कद में बड़ा होकर भी
स्वभाव से झुका रहता था
टहनी को नया जीवन
देने का निरंतर
प्रयास करता रहता था
एक दिन पेड़ अपनी जडें
देख घबरा गया
तब उसे ये मालूम चला के
उसका कोई अपना ही
उसे कीट बन के
खा गया
उसे टहनी के किये पे
भरोसा न हुआ
उसने झट पूछा टहनी से
पर टहनी को
ज़रा भी शर्म का
एहसास न हुआ
वो अपने सूखने का
दायित्व पेड़ पर
ठहरा रही थी
चोरी कर के भी
सीनाजोरी किये जा रही थी
पेड़ को घाव गहरा लगा था
जिस से वो छटपटा रहा था
स्वभाववश
टहनी को माफ़ कर
उसे फिर एक परिवार मानने
का मन बना रहा था
मुझसे ये देखा न गया
मैंने झट पेड़ को
ये बात समझाई
की टहनी कभी तुम्हारी
उदारता समझ न पाई
और अपनी चतुराई
के चलते खुद अपने
पैरों पर कुल्हाड़ी
मार आयी
बहुत अच्छा होता है
ऐसी टहनियों को
वख्त रहते छांटते रहना
फिर कभी मृत टहनियों
को जीवन देने की लालसा
में दर्द मोल न लेना
मेरी ये बात सुन पेड़
थोडा संभल गया
कुछ मुरझाया था
ज़रूर पर
ये सबक उसके दीमाग
में हमेशा के लिए
घर कर गया
उसकी हामी ले कर
पेड़ को
उन मृत टहनियों से
मुक्त कर दिया मैंने…
आज उन मृत टहनियों को
पेड़ से अलग कर
दिया मैंने ….
अर्चना की रचना “सिर्फ लफ्ज़ नहीं एहसास”
Pathik Ki Prakriti- Hindi inspirational Poetry on Human’s Nature and to move on