अभी हाल में कश्मीर के नौहट्टा से एक दुखद घटना सुनने को मिली ...... शहीद DSP मौहम्मद अयूब की निर्मम हत्या से कुछ सवाल खड़े हुए है जो इन 2 रचनाओं के माध्यम से सामने रख रहा हूँ
25 जून 2017
अभी हाल में कश्मीर के नौहट्टा से एक दुखद घटना सुनने को मिली ...... शहीद DSP मौहम्मद अयूब की निर्मम हत्या से कुछ सवाल खड़े हुए है जो इन 2 रचनाओं के माध्यम से सामने रख रहा हूँ
0 फ़ॉलोअर्स
अम्बाला कैंट हरियाणा में रहने वाले, विकास
शर्मा 'दक्ष', हिमाचल विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। निजी क्षेत्र की
कंपनियों में सेल्स विभाग में तीस साल तक कार्यरत रहे। इन्होने भारत भर में भ्रमण
कर ज़िन्दगी को करीब से देखा है। आज़ाद ग़ज़ल के माध्यम से इन्होने अपने खट्टे-मीठे
अनुभवों को पाठकों तक पहुँचाने का प्रयत्न किया है।
इनकी आज़ाद ग़ज़लें और कविताएं
देश-विदेश की कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। साँझा काव्य संग्रह “मुसाफिर”,
“मृगनयना” और साँझा ग़ज़ल संग्रह “गुलजार” का सत्यम प्रकाशन द्वारा प्रकाशित । साहित्य सागर द्वारा “काव्य गौरव”
सम्मान । भोपाल की अग्रणी साहित्यिक संस्था रंजन कलश के आगामी काव्य संग्रह में भी
इनकी रचनाएँ सम्मिलित की गयी हैं । इसके इलावा एकल ग़ज़ल संग्रह “ज़र्द पत्ते”
भी जल्द प्रकाशित हो रहा है।