कैसे कहु तुम आदत बन गए हो मेरे दिल की ,
सुबह शाम एक तेरा ही नाम रहता है दिल मै .
एक तुम्हारे प्यार ने मेरी ज़िन्दगी को नयी राह दी ,
तुम्हारे प्यार मै ही अब दीवानी बन बैठी हु मै .
एक तुम्हारी आदत ने खुशिया दे दी आँचल मै ,
तुम्हारे प्यार मै सजदा हर पल किया करती हु मै .
तुम्हारी आदत नहीं कोई शायरी शिखा की कहानी है ,
तुम्हारे प्यार मई रूहानी एहसास महसूस कर रही हु मै .
शिखा