आपके प्यार से जो संजोये है ख्वाब हमने ,
उस ख्वाबो को अब नया आसमान दे दो .
जीना है हर पल साथ आपके ये माना हमने ,
मेरे इस ख्वाब को आज हक़ीक़त का रूप दे दो .
बाते बहोत ही की यु दूर दूर रहकर हमने ,
अब हाथो मै मेरे आप अपना हाथ दे दो .
यु बातो से दिल अब बहलता नहीं है हमारा ,
अपने गले से लगाकर शिखा को नया मुकाम दे दो .
शिखा