15 फरवरी 2015
0 फ़ॉलोअर्स
गवर्नमेंट कुसुम कॉलेज सिवनी मालवा (होशंगाबाद ) म.प्र. , में हिन्दी गेस्ट लेक्चरर , कविता लिखने-पढ़ने का शौक............D
बहुत खूब
पैर तुड़वाकर भी बस चलते रहे ॥ तेल-बाती ख़त्म कर जलते रहे ॥ तेरी मर्ज़ी ,आग तेरी ,तेरे साँचे , लोह से हम मोम बन ढलते रहे ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति http://www.drhiralalprajapati.com/2015/02/667.html
लुंज केंचुए मेनकाओं को नृत्य सिखाते हैं ॥ झूठे राजा हरिश्चन्द्र को सत्य सिखाते हैं ॥ सूरदास इस नगर के वितरित करते-फिरते दृग , सदगृहस्थ को अविवाहित दांपत्य सिखाते हैं ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति http://www.drhiralalprajapati.com/2015/02/670.html
एक चींटी से हुआ हाथी धराशायी ॥ शेर को चूहे ने मिट्टी-धूल चटवायी ॥ हारकर ख़रगोश लज्जित मंद कछुए से , बाज नतमस्तक चिड़ी की देख ऊँचाई ॥ -डॉ.हीरालाल प्रजापति http://www.drhiralalprajapati.com/2015/02/blog-post.html
मन विक्षिप्त है मेरा जाने क्या कर जाऊँ ? बिच्छू को लेकर जिह्वा पर चलने वाला । नागिन को मुँह से झट वश में करने वाला । आज केंचुए से भी मैं क्यों डर-डर जाऊँ ? कुछ भी हो नयनों से मेरे नीर न बहते । यों ही तो पत्थर मुझको सब लोग न कहते । किस कारण फिर आज आँख मैं भर-भर जाऊँ ? सच जैसे टपका हो मधु खट्टी
सुख-दुख सारे डूब-उतरकर सब मन ही मन सहते थे ॥ प्रेम-बाढ़ में हंस-बतख से दोनों सँग-सँग बहते थे ॥ मोबाइल का दौर नहीं था । मिलने का भी ठौर नहीं था । दिल की बातों को कहने का - चारा कोई और नहीं था । इक-दूजे को चिट्ठी पर चिट्ठी भर लिखते रहते थे ॥ ध्वनि का कोई काम नहीं था । जिह्वा का तो न
माना है आज प्रेम - दिवस तो मैं क्या करूँ ? करता नहीं है कोई मुझसे प्यार अभी तक । मैं भी नहीं किसी का तलबगार अभी तक । ना मैं किसी का रास्ता देखूँ नज़र बिछा – ना है किसी को मेरा इंतज़ार अभी तक । फिर किसलिए मनाऊँ जश्न नाचता फिरूँ ? ना आए उसका इंतज़ार मेरी नज़र में । नादानी है इक तरफ़ा - प्यार
भावों के आवेश में भरकर बहने दो ॥ जिसको जो कहना है जीभर कहने दो ॥ क्रीड़ांगन को मत रणक्षेत्र बनाओ तुम , खेल खेल है इसको खेल ही रहने दो ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति http://www.drhiralalprajapati.com/2015/02/blog-post_15.html