गीत चतुर्वेदी की नई किताब है ‘ख़ुशियों के गुप्तचर’, जिसमें 2015 से 2019 के बीच लिखी उनकी 81 कविताएँ संग्रहीत हैं। पारभासी छवियों, विलक्षण बिम्बों, अनूठी शैली और हृदयस्पर्शी कविताओं के लिए विख्यात गीत चतुर्वेदी को साहित्य के विद्वान समाज का भी प्रेम मिला है और साधारण पाठकों का भी। इस किताब में शामिल कई कविताओं ने भाषा के पार जाकर देश-विदेश में चर्चा पाई है, तो कई कविताएँ ऐसी हैं जिन्हें इस किताब में शामिल करने से पहले कवि ने कहीं प्रकाशित नहीं किया। ‘ख़ुशियों के गुप्तचर’ गीत चतुर्वेदी की काव्य-यात्रा का नया मुकाम है और उनके यशस्वी रचनाकार की एक उपलब्धि भी। सिर्फ़ एक साल में इस किताब के तीन संस्करण आ गए हैं।
0 फ़ॉलोअर्स
7 किताबें