गीत चतुर्वेदी के गद्य में उनकी कविता की ख़ुशबू है। ‘अधूरी चीज़ों का देवता’ उनके जादुई गद्य का ताज़ा उदाहरण है। साहित्य, सिनेमा, कला, संगीत, कविता, किताबें – गीत चतुर्वेदी के अध्ययन और रुचियों के विस्तृत दायरे की एक पहचान इस किताब से मिल जाती है। इस किताब में 2016 से 2018 के बीच लिखे गए उनके चुनिंदा निबंधों का संग्रह है, तो साथ ही, अनुभूतियों और अंतर्दृष्टि से परिपूर्ण उनकी डायरी भी इसमें शामिल है, जो उनकी सबसे प्रसिद्ध पंक्तियों से बुनी गई है। 21वीं सदी के पहले दशक के मेरे प्रिय कवि व कथाकार हैं गीत चतुर्वेदी। - नामवर सिंह गीत चतुर्वेदी ने अपने गल्प व कविताओं में अवाँ-गार्द भाव दिखाया है। उनका अध्ययन बेहद विस्तृत है जो कि उनकी पीढ़ी के लिए एक दुर्लभ बात है। यह पढ़ाई उनकी रचनाओं में अनायास और सहज रूप से गुँथी दिखती है। उनकी भाषा व शैली अभिनव है। उनके पास सुलझी हुई दृष्टि है जिसमें क्लीशे नहीं और जो कि वर्तमान विचारधारात्मक खेमों के शिकंजे में भी फँसी हुई नहीं है। - अशोक वाजपेयी किसी भी अच्छे कवि की तरह, गीत चतुर्वेदी के पास तीसरी आँख है, जिसकी मदद से वह सिनेमाई तकनीकों का प्रयोग करते हैं और ऐसे दृश्य रचते हैं जो अद्भुत, मासूम और खिलन्दड़ हैं। उनके संवेदना-बोध और शैली की सूक्ष्मता के कारण उनकी कविताओं को पढ़ने में अत्यन्त आनन्द आता है। - दुन्या मिख़ाइल, अरबी भाषा की इराक़ी कवि गीत चतुर्वेदी एक दुर्लभ कवि हैं, हृदय के इतिहासकार, आत्मा के पुरातत्ववेत्ता। - अनिता गोपालन
0 फ़ॉलोअर्स
7 किताबें