शाम की पार्टी के लिए और विजेता का नाम सुनने के लिए सब बहुत उत्सुक थे.
कविता तुम क्या पहनने वाली हो रात की पार्टी के लिए, अनुज ने बड़ी उत्सुकता से पूछा. नहीं मैं नहीं बताने वाली शाम को तुम खुद ही देख लेना, कविता ने अनुज को छेड़ते हुए कहा. वैसे अनुज तुम क्या पहन रहे, नहीं कविता तुम भी शाम को देख लेना.
थोड़ी बातें और मस्ती करने के बाद दोनों ने फोन रखा और शाम के लिए तैयार होने चले गए....
शाम आठ बजे पार्टी शुरू होने वाली थी और नौ बजे विजेता का नाम घोषित होने वाला था.
पार्टी में पहुचने पर अनुज ने कविता को कॉल किया पर कविता ने फोन नहीं उठाया, अनुज बाहर कविता के लिए इंतजार कर ही रहा था कि वहां करन आ गया और उसे अंदर पार्टी में ले गया.
थोड़ा और समय इंतजार करने के बाद अनुज ने वापस कविता को कॉल किया पर कविता ने तब भी फोन नहीं उठाया, अनुज को समझ नहीं आ रहा के अब वो क्या करे, इतने मे किसी ने उसके कंधे पर हाथ रख उसका नाम लिया.
अनुज ने जैसे ही पलट कर पीछे देखा तो बस देखते ही रह गया, सिल्वर कलर के Indo western drees में कविता जैसी परी सी लग रही थी, हमेशा formal कपड़े में रहने वाली कविता को आज अनुज एक अलग ही अवतार मे देख रहा था और उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था के ये सच में उसकी कविता है,
अनुज मुह बंद कर लो नहीं तो मक्खी चली जाएगी, कविता ने अनुज का ध्यान भंग करते हुए कहा.
क्या बात है अनुज आज आप तो बहुत बहुत अच्छे लग रहे हैं, मैं क्या बताऊ के तुम आज कैसी लग रही हो, अनुज बस कविता को देखे ही जा रहा था, क्यू मैं अच्छी नहीं लग रही हू क्या कविता ने दुखी होते हुए कहा.
अरे नहीं मेरा वो मतलब नहीं था, कविता और अनुज बात ही कर रहे थे के कविता को और बाकी प्रतिभागियों को मंच पर बुलाया गया.
मंच पर सभी का सम्मान और प्रतियोगिता में भाग लेने और आखिर तक पहुंचने के लिए बधाईयाँ दी गई.
सभी से बातें करने के बाद अब समय आ गया था उस परिणाम का जिसका लिए आप सभी को इंतजार था मंच पर खड़ी एंकर ने कहा.
और हमारे चौथे नंबर पर जो finances टीम वालों की जान बनी हुई है वो है कीर्ति राठी. अपने नाम चौथे स्थान पर सुन कीर्ति को बुरा तो लगा पर उसने कुछ नहीं कहा और सभी का धन्यवाद किया.
और अब बारी तीसरे नंबर की है, जो हासिल की है राहुल जैन मार्केटिंग के हीरो हीरो ने, राहुल भी थोड़ा दुखी हुआ पर उसने भी सभी का धन्यवाद किया और अपनी जगह पर खड़ा हो गया.
और अब बारी है उसकी जो आज शाम किसी परी से कम नहीं लग रही है, तो Employee of the year का खिताब जाता है only and only.........
अब इतना इन्तजार किया है तो थोड़ा और इंतजार कर लो दोस्तों...
अगला भाग भी जल्दी ही प्रसारित होगा, तब तक आप प्रतिलिपि पर और सभी की कहानी पढ़ते रहिए....