शाम को ऑफिस से निकलते निकलते बारिश शुरू हो गई थी, और आज तो अनुज ने छाता भी नहीं लाया था.
पर आज अनुज को बारिश के उपर जरा सा भी गुस्सा नहीं आया था.
और ना उसने कोई शिकायत की, बल्कि आज तो वो बहुत खुश था, और ये खुशी उसके चेहरे पर झलक रही थी..
कुछ दिनों पहले अनुज ने जिस लड़की की बस आवाज सुनी थी, और उसकी आवाज से ही वो इश्क कर बैठा था बिना उसकी सूरत देखे.
वो आज उससे मिला भी और उसकी सूरत भी देख ली.
अनुज अपने ही ख़्यालों मे गुम था और घर के लिए निकल पड़ा...
कविता अंकिता और विद्या तीनों मिले घूमे और बाहर ही खाना खा कर घर चले. हालांकि अंकिता कई बार कविता से उसके इंटरव्यू के बारे में पूछना चाहती थी पर कविता उसे कुछ बोलने दे ही नहीं रही थी.
अंकिता कविता को दुखी नहीं करना चाहती थी इसीलिए घर आने के बाद उसने एक बार भी कविता से नहीं पूछा....
कुछ दिनों बाद शाम में कविता सोफ़े पर बैठ कुछ पढ़ रही थी अचानक ही उसके फोन मे किसी का मेल आया.
मेल AK Enterprises से था, वही जहा कविता कुछ दिनों पहले इंटरव्यू के लिए गई थी. उसका ऑफर लेटर था. और उसे अगले सप्ताह ही ऑफिस जॉइन करना था.
ऑफर लेटर देख कविता ख़ुशी मे ही अपने सोफ़े पर उछली और गिरते गिरते बची.
कविता को अखिरकार जॉब मिल ही गई.
कविता ने आज खाना बाहर से ही ऑर्डर किया.
अंकिता और विद्या के आने से पहले ही खाना भी आ गया था.
आठ बजे तक अंकिता और विद्या दोनों घर आ गई.
अंकिता आज तू खाने का टेंशन मत ले खाने का सब इंतजाम मैंने कर लिया है, तुम दोनों फ्रेश होकर आ जाओ जल्दी से बस.
हाँ बोल कर दोनों फ्रेश होने चली गई.
खाना देख विद्या बोली कविता आज कुछ खाश है जो तूने बाहर से खाना मंगाया है. विद्या तू वो छोड़ और पहले खाना खा, कविता ने सारा खाना टेबल पर ला कर रख दिया, और तीनों ने मजे से खाना खाया.
खाना हो जाने के बाद कविता ने फ्रिज में से Ice cream निकाली और उन दोनों को दिया. और साथ ही अपना ऑफर लेटर भी उनके सामने रख दिया.
अरे क्या बात है कविता ''Congratulations'' Finally तुझे जॉब मिल गई. अंकिता ने कह कर कविता को गले लगा लिया और विद्या भी कविता को बधाई देकर उन दोनों के गले लग गई.
सच्चे दोस्त वही होते हैं जो हमारी खुशी में हमसे ज्यादा खुश होते हैं. अंकिता और विद्या, कविता के लिए बहुत खुश थी...
क्यू की उन दोनों को ही पता था कि कविता कितनी परेशान थी जॉब के लिए.
तीनों ने सोफ़े पर बैठे बैठे अपनी Ice cream का मज़ा लेते हुए बहुत सारी बातें.....