shabd-logo

मुझे अच्छा लगता है

13 नवम्बर 2022

22 बार देखा गया 22

बारिस की मीठी बूंदें ज़ब तेरे चेहरे पर पड़ती हैं

मुझे अच्छा लगता हैं ये देख कि ये बारिस कितनी सफल हुई

ये ज़िन्दगी कितनी नीरस हैं ना तुम्हारे बिन

मगर ये नीरस ज़िन्दगी में तुम्हें मुस्कुराता देख मुझे अच्छा लगता हैं

लगता हैं मानों एक तरंग बदन में दौड़ गई हों

ऊर्जान्वित कर गई हों पूरा मन मस्तिष्क

और दे गई हों एक नई संकल्पना जीने की

पता हैं कई दफ़ा रात में बैठा आसमां निहारता हूँ

लगता हैं जैसे चाँद से सीढ़ी बना तुम उतर आओंगी सीधा मेरी छत पे

मुझे अच्छा लगता हैं अब ख्यालों में खोया रहना

ऐसे आइसक्रीम मेरी बाकी हैं जों बचपन में चुराई थीं तूम

आओं उसे साथ खाते हैं, चार दिन की ज़िन्दगी से दों पल चुराते हैं...

शायद ये बस एक कल्पना रह जाये

मगर अब मुझे कल्पनाओं में जीना... मुझे अब अच्छा लगता हैं

पांव के निशान को, मिटाता, चला गया,

मै, गलतियां, अपनी, गिनाता चला गया।

जिस ऐब से नफरत निभाई थी उसने,

मै, शिद्दत से दोस्ती, निभाता, चला गया।

बीता था, वक्त, लड़ाई में उसका, मै,

कई दिन, सफाई सुनाता चला गया।

घर से लगाव था, बहुत जिसको,

लड़का, विदेश में, कमाता चला गया।

था शौख उसका, उड़ना हवा में,

मै ट्रेन की टिकटें बनाता चला गया।

पसंद आया ना उसको, कभी साथ मेरा,

बाद उसके खुद को समझाता चला गया।

आई थी इक दिन घर पर वो मेरे,

पता चला, "दिनेश" रहा नही चला गया।

तुम मुस्कुराती हो,

और मैं एक टक बस तुम्हें

निहारता रह जाता हूं,

जब मैं कहता हूं कि

मैं तुमसे प्रेम करता हूं,

तो मैं क्षितिज से सुंदर हमारे

मिलन कि कल्पना करता हूं।

मेरी भावनाओं में तुम रहती हो,

चेहरे से बाल हटाकर के

नज़रे झुकाए, शर्माती रहती हो,

प्रेम तो तुम भी करती हो मुझसे

किन्तु कहां कहती हो!

मैं तुम्हारा हो गया अब सदा के लिए,

और तुम मेरी प्रेमिका बन,

मेरे हृदय में रहती हो।

जानता हूं कि,

यह संसार 'प्रेम' शब्द नहीं समझता है,

या फिर यह संसार प्रेम को मात्र

एक शब्द ही समझता है,

किन्तु मेरे लिए तो,

प्रेम ही मेरा पूर्ण संसार है,

और संसार तुमसे है,

यह जीवन तुम बिन व्यर्थ है,

तुमने इसे अर्थ दिया, प्रेम दिया,

ऐसा प्रतीत होता है मानो,

जैसे एक देह में प्राण दिए,

तथा जीवन दिया ।

1

मुझे अच्छा लगता है

13 नवम्बर 2022
1
0
0

बारिस की मीठी बूंदें ज़ब तेरे चेहरे पर पड़ती हैं मुझे अच्छा लगता हैं ये देख कि ये बारिस कितनी सफल हुई ये ज़िन्दगी कितनी नीरस हैं ना तुम्हारे बिन मगर ये नीरस ज़िन्दगी में तुम्हें मुस्कुराता देख मुझे अच्

2

हीरे की कीमत

7 मई 2023
0
0
0

एक कुम्हार को मिट्टी खोदते हुए अचानक एक हीरा मिल गया, उसने उसे अपने गधे के गले में बांध दिया... एक दिन एक बनिए की नजर गधे के गले में बंधे उस हीरे पर पड़ गई, उसने कुम्हार से उसका मूल्य पूछा...

3

अन्धकार पर प्रकाश की विजय

16 मई 2023
0
0
0

अन्धकार पर प्रकाश की विजयएक गाँव में एक डकैत रहता था जो हमेशा डकैती करता था उसका एक बेटा था जो पढ़ाई - लिखाई करता था और बहुत प्रखर बुद्धि का था,पढ़ाई, पूरी करने के बाद काम करने की तलाश करने के लिए निक

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए