आपने फिलमी अवार्ड शो में कई बार दक्षिणी अफ्रीका को देखा होगा ,कई बार क्रिकेट खेलते खिलाडियों के साथ आपने केन्या के मैदान देखे होंगे , ईदी अमिन के जुल्मो की कहानिया आपने यूगांडा के इतिहास में पढ़ी होंगी किन्तु इन देशो के बीच एक पूर्वी अफ्रीकन देश के बारे में शायद बहुत सारे लोगो को कुछ नहीं पता . ईस्ट अफ्रीका का यह देश तंजानिया है जिसे पहले तांगानिका कहा जाता था इस देश की आज़ादी के बाद इसका नाम तंज़ानिया रखा गया . जिसके बारे में हमारे भारत के बहुत कम लोग जानते हैं तंजानिया के उत्तरी भाग में इथोपिया , केन्या और यूगांडा नामक देश आते हैं
खासकर के उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में लोग इस देश से अनभिज्ञ है ... गुजरात के लिए नहीं कहूँगी की लोग नहीं जानते इस देश के बारे में क्यूंकि यहाँ हजारो की संख्या में गुजराती लोग रहते हैं (अब तो कुछ कुछ मुंबई और साउथ इंडिया के लोग भी आ रहे हैं .पर बहुत कम मात्रा में .) तंजानिया एक बहुत खूबसूरत देश हैं यहाँ के संग्रहालय और प्रकृतिक सुन्दरता देखते बनती है तंजानिया की राजधानी दारेसलाम है जो की भूमध्य रेखा पर स्थित है इस वजह से यहाँ (दारेसलाम में ) गर्मी हुआ करती है
किन्तु तंजानिया में हिमालय के बाद का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पर्वत किलिमंजारो है .जो अरुशा शहर के निकट है
दारेसलाम से 650 किलोमीटर की दुरी पर स्थित अरुशा शहर किलिमंजारो की तलहटी में बसा हुआ है
यह किलिमंजारो पर्वत का नयनरम्य दृश्य है जो मन को मोह लेता है
यहाँ से गोरोंगोरो नेशनल पार्क जाया जा सकता है जहाँ जिराफ , तेंदुए , शेर हाथी सुतुर्मुर्ग और जेबरा जैसे कई अलग अलग जाती के वन्य प्राणियों को देखने , लोग यूरोप और अमेरिका से यहाँ आते हैं , और प्राक्रतिक सौंदर्य के साथ जानवरों को देखने का लुत्फ़ उठाते हैं .
यहाँ का एक दूसरा ..मोसी नामक छोटा सा शहर है जिसके ३० किलोमीटर की दुरी पर स्थित है .किलिमंजारो क्रिच्चियन मेडिकल सेंटर. विश्व विख्यात है
तंजानिया को 7 प्राकृतिक आश्चर्यों का देश माना जाता है जो की इस प्रकार से है 1--माउन्ट किलिमंजारो 2--सेरेंगेटी 3--
Ngorongoro Crater ... 4...Selous Game Reserve 5-Gombe Stream National Park 6--Ruaha National Park--7--Kitulo National Park
यहाँ के लोग हरेक धर्म को बेहद सम्मान पूर्ण दर्जा देते है. हरेक धर्म के लोग हैं यहाँ और बड़े प्यार से सब रहते हैं जात पात को लेकर मनमुटाव या भेदभाव नहीं होते यहाँ .यहाँ गुरुद्वारे है , हिन्दू के सनातन मंदिर है, स्वामीनारायण मंदिर हैं और इस्लाम धर्म के अनेक मस्जिद भी है और क्रिश्चियंस के गिरिजाघर भी हैं
यहाँ के लोग काले होते है किन्तु बहुत भोले होते हैं . और यहाँ पर स्वाहिली भाषा बोली जाती है किन्तु इंग्लिश गुजराती हिंदी भी बोली जाती है . हिंदी गुजराती भाषा हिन्दुस्तानी लोग बोलते हैं यहाँ की स्कुलो में स्वाहिली और इंग्लिश सिखलाई जाती है कुल मिलाकर तंज़ानिया एक बहुत ही प्यारा देश है ..यहाँ की करंसी को शीलिंग कहा जाता है ..
ज़ान्जीबार तंजानिया का टापू है जो मसालों के विश्व विख्यात है जहा लौंग , इलायची , जायफल , तेजपत्ता दालचीनी मुख्य रूप से उगाई जाती है और इन चीजो का निर्यात भी किया जाता है विश्व के अन्य देशो को .जान्जीबार में कई जगह देखने लायक है और घुमने लायक है , ये टापू चारो और से समुद्र से घिरा हुआ है दारेसलाम से बोट द्वारा डेढ़ से दो घंटे में जंजीबार पहुंचा जा सकता है और प्लेन में १५ मिनिट में हम दारेसलाम से जान्ज़िबार पहुँच सकते है दारेसलाम से प्लेन और बोट के द्वारा जाया जा सकता है
जहा आधुनिक सज्जा से सज्ज नई नई होटल्स भी हैं आप वहां इंडियन फ़ूड अफ्रीकन फ़ूड का लुत्फ़ उठा सकेंगे .. यदि आप जंजीबार जाएँ तो वहां के लौंग के बगीचे देखने जरुर जाइये इसे स्पाइस टूर कहा जाता है वो जरुर लीजियेगा . क्यूंकि वहां के लोग आपका भावभीना स्वागत करेंगे वो आपको जरुर बेहद पसंद आएगा .
--