इन हाथो में तलवार थमा दो
लाकर तीर कमान थमा दो
और थमा दो चक्र सुदर्शन
भगवा विजय निशान थमा दो
भारत का संविधान सुना दो
पुस्तक वेद पुराण सुना दो
हल्दी घाटी मैदान सुना दो
पृथ्वी राणा का राग सुना दो
सागर भूमि कैलाश दिखा दो
मुझको सारा ब्रह्मांड दिखा दो
उगते सूरज का रूप दिखा दो
स्वाधीनता की धूप दिखा दो
मुझमे सच्चा वीर जगा दो
वीरो का बलिदान जगा दो
भारत का गुणगान जगा दो
पानीपत मैदान जगा दो
भारत का विस्तार बता दो
भूत भविष्य आज बता दो
खण्ड खण्ड का राज बता दो
सिंहासन का हाल बता दो
मुगलो का अत्याचार पढ़ा दो
ठीक ठीक इतिहास पढ़ा दो
बलिदानो का उपकार पढ़ा दो
भगवत गीता ज्ञान पढ़ा दो