इसके बाद एना कहती है- अच्छा अब मैं चलती हूं....
नीरा - ठीक है और एना चली जाती है एना के जाने के बाद युवी नीरा से कहता है अभी तक आकांक्षी नहीं आई ....
नीरा - आ जाएगी वैसे भी शाम को कहा था आने के लिए ....
और शाम तो हो गई युवी ने कहा ....
नीरा - तुम क्यों इतने बेचैन हो रहे हो थोड़ी देर में आती होगी...
युवी - नहीं ऐसी कोई बात नहीं मैं तो बस ऐसे ही पूछ रहा था तभी पीछे से आकांक्षी.बोली- क्या पूछ रहे थे ....
यूवी- अरे तुम कुछ नहीं मैं तो यह पूछ रहा था कि यह तुम्हारा है या किराए का उसने नीरा को चुप रहने और हां में हां मिलाने का इशारा किया....
नीरा - हा यही पूछ रहा था वैसे क्या बात है तुम तो बहुत सुंदर लग रही हो देखे रहना कहीं औरासुर को तुम पसंद ना आ जाओ....
. युवी अपने मन में कहता है - तब तक मैं उसे मार दूंगा... नीरा - तुमने कुछ कहा यूंवी ...
युवी - नहीं ....
आकांक्षी - युवी कौन युवी इसका नाम तो वायुसेन था तो अब युवी कैसे हो गया ....
युवी - हा वायुसेन थोड़ा पुराना था इसीलिए मेरा नया नाम युवी है ....
आकांक्षी - मुझे तो तुम एक रक्षक नहीं नौटंकी वाले लगते हो ....
युवी - नहीं मै राक्षक हूं ....
नीरा - अच्छा अच्छा बहुत हुआ खाना खा लिया जाए ....
युवी - हां हा चलो इसके बाद सभी लोग खाना खाने टेबल पर बैठ जाते हैं खाना खाने के बाद नीरा कहती है अच्छा अब आप लोग आराम कर लीजिए....
आकाक्षी - ठीक है गुडनाइट ....
नीरा - गुड नाइट इसके बाद आकाक्षी अपने कमरे में चली जाती है ....
युवी - अच्छा अब मै भी चलता हूं कल सुबह मिलेगे तब तक के लिए गुडनाईट....
नीरा - ओके गुडनाइट.... और यूवी अपने कमरे में चला जाता है इन सब के कमरे में जाने के बाद नीरा भी अपने कमरे में चली जाती है .....
अगली सुबह नीरा उठी और उठ कर उसने सभी के लिए नाश्ता बनाया नाश्ता बनाने के बाद वह उन लोगों का इंतजार करने लगी थोड़ी देर बाद आकांक्षी नीचे उतर कर आई ..... नीरा आकाक्षी से - गुड मॉर्निंग ......
आकाक्षी - गुड मॉर्निंग....
नीरा - युवी कहां पर है ....
आकाक्षी - मुझे क्या पता होगा अपने कमरे में तब तक युवी भी आ जाता है और कहता है गुड मॉर्निंग एवरीवन .....
नीरा - गुड मॉर्निंग इसके बाद नीरा उन दोनों को नाश्ता लगा देती है और खुद भी नाश्ता करने के लिए बैठ जाती है नाश्ता करने के बाद नीरा कहती है - चलो आज कहीं घूम के आया जाए....
युवी - यह तो बहुत अच्छा आईडिया है वैसे कहां पर चलेंगे....
नीरा - यह तो आकांक्षी बताएगी कि कहां पर चलेंगे अच्छा आकांक्षी तुम बताओ कि कहां पर चलोगी....
आकांक्षी - जहा भी तुम्हारा मन हो...
नीरा - ठीक है इसके बाद सभी लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं वह लोग एक पार्क में पहुंचते हैं वहां पर पहले से ही काफी लोग थे ....
यूवी- क्या खाओगे तुम लोग....
नीरा - मेरे लिए एक आइसक्रीम ले आना और आकाक्षी तुम....
आकांक्षी - मेरे लिए भी एक आइसक्रीम ....
युवी - ठीक है और यह कहकर वह आइसक्रीम लेने चला जाता है इधर जैसे ही युवी आइसक्रीम लेने जाता है वैसे ही नीरा तथा आकांक्षी पर कुछ असुर हमला कर देते हैं पर वह दोनों उन असुरों को करारा जवाब देती है जिससे वह सारे भाग जाते हैं युवी कुछ देर में लौटकर आता है तो उसे कुछ गड़बड़ मालूम होता है वह कहता है मेरे जाने के बाद यहां पर कुछ हुआ था.....
नीरा - नहीं तो क्यों ....
पर मुझे ऐसा क्यों महसूस हो रहा है कि मेरे जाने के बाद यहां पर कुछ हुआ था युवी ने कहा ....
नीरा घर चलो तब बताते हैं और वह सभी घर लौट आते हैं घर पर आने के बाद नीरा युवी को बताती हैं- कि जब तुम आइसक्रीम लेने गए थे तब कुछ असुरों ने हम पर हमला किया था पर हम लोगों ने उनको करारा जवाब दिया और उन लोगों को भगा दिया.....
युवी - तो तुमने मुझे क्यों नहीं बुलाया मैं भी उनसे लड़ता ....
नीरा - इसकी जरूरत नहीं थी हम दोनों ही काफी थे उन लोगों के लिए वैसे भी वे कुछ ज्यादा नहीं थे .....
युवी - यह लोग क्यों आए थे कुछ पता है ....
नीरा - पता नहीं यह लोग क्यों आए थे ....
युवी - यह चुप बैठने वाले नहीं है इनका तो कुछ ना कुछ करना होगा ....
आकाक्षी - तुम ठीक कह रहे हो इनका कुछ जल्द से जल्द करना होगा....
नीरा - चलो कोई बात नहीं वैसे भी सारा मूड खराब हो गया ...
आकांक्षी - तुम बिल्कुल ठीक कह रही हो इससे अच्छा तो हम लोग घर पर ही रहते.....
नीरा - हां तुमने सही कहा चलो कोई बात नहीं जो हुआ अच्छे के लिए हुआ ....
आकांक्षी - हां सही कह रही हो....
युवी - कोई आइसक्रीम खाएगा या नहीं....
नीरा - तो तुम आइसक्रीम घर पर ले आये....
युवी - और क्या वही पर छोड़ आता मैंने सोचा चलो घर पर ही ले चलते हैं घर पर ही कोई ना कोई खा लेगा ....
आकांक्षी - चलो एक काम तो अच्छा किया इसके बाद वह आइसक्रीम ले लेती है और सभी लोग हंसने लगते हैं और सभी लोग आइसक्रीम खाने लगते हैं....