shabd-logo

Queen of lceland part 8

23 सितम्बर 2021

20 बार देखा गया 20
घर पहुंचने के बाद सभी लोग रोज की तरह अपने काम करके तथा अगले दिन कॉलेज की तैयारी करने के बाद सो जाते हैं अगले दिन जब सुबह कॉलेज के लिए तैयार होकर नाश्ता करने के लिए सभी नीचे आते हैं और नाश्ता करने के लिए टेबल पर बैठते हैं .....
  नीरा - आज तो आप लोगों का कॉलेज का पहला दिन है ....
  आकांक्षी -हां मैं तो बहुत ज्यादा ही एक्साइडिट हूं....
नीरा - हां वो तो तुम पहली बार कॉलेज जा रही हो ना इसलिए इसके बाद नाश्ता करने के बाद सभी गाड़ी में बैठ जाते हैं और कॉलेज के लिए निकल जाते हैं कॉलेज पहुंचने के बाद सभी लोग अपने क्लासरूम में पहुंच जाते हैं क्लास रूम में उन दोनों को सभी लोग देख रहे थे लड़कियां यूवी से काफी ज्यादा प्रभावित थी तथा लड़के भी आकांक्षी से इंप्रेस थे आकांक्षी युवी तथा नीरा और एना सभी एक साथ बैठते हैं और पढ़ाई शुरू करने लगते हैं क्लासरूम खत्म होते ही वह लोग कैंटीन में जाते हैं और कैंटीन में जाकर बैठ जाते हैं अभी वह लोग बैठे ही थे तभी उनके पास एक लड़की आती है और यूवी  से कहती है क्या तुम मुझसे फ्रेंडशिप करोगे ....
यूवी - नो थैंक्स मेरी पहले से ही 3 फ्रेंड हैं ....
वह लड़की बोली -तो मुझे भी अपना फ्रेंड बना लो 3 से भले 4....
.यूवी- नहीं मुझे और दोस्तो की जरूरत नहीं है तुम जा सकती हो....वह लड़की चली जाती है उसके बाद वह लोग कैंटीन से कुछ खाने का सामान लेते हैं और उसे खाने के बाद वह कैंटीन से बाहर निकल आते हैं....

    नीरा बोली - आज की हमारी क्लास पूरी हो गई है तो हमें घर चलना चाहिए ....
  युवी - हां तुम ठीक कह रही हो अब हमें घर चलना चाहिए इसके बाद सभी लोग घर के लिए निकल जाते हैं घर पहुंचने के बाद आकांक्षी यूवी  की बहुत हंसी उड़ा दी है पर युवी आकांक्षी  की बातों पर ध्यान नहीं देता .....
आकांक्षी कहती है लो आज पहले ही दिन एक लड़की आकर मर गई....
   यूवी- कुछ नहीं बोलता है पर जब आकाक्षी ज्यादा ही ओबर हो जाती है तो यूवी  आकांक्षी से कहता है मुझ पर तो हजारों लड़कियां मरेंगी क्योंकि मैं इतना स्मार्ट ही हूं न कि तुम्हारे जैसा तुम पर तो एक भी लड़का नहीं मरता है....

  यह सुनकर आकांक्षी गुस्से से कहती है तुम्हारा मतलब क्या है मैं बुरी दिखती हूं ....
यूवी- अब जब तुम कह रही हो तो शायद तुम दिखती हो मैंने तो कहा नही है ...
आकांक्षी - कहां क्या नहीं तुम्हारा कहने का तो मतलब यही था ना कि मैं बुरी देखती हूं इसलिए मुझ पर कोई नहीं मरता है तभी वहां पर नीरा आ जाती है और कहती है क्या हुआ तुम लोगों ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया....
  आकांक्षी - इससे पूछो यह मुझसे क्या कह रहा है यह कह रहा कि मैं बुरी दिखती हूं इसलिए मुझ पर कोई लड़का नहीं मरता है यह बड़ा अच्छा दिखता है एक लड़की ने क्या पूछ लिया अपने आप को हीरो समझने लगा है ...
युवी -  मैंने तो कहा नहीं मैं हीरो हूं तुम ही मेरी हंसी उड़ा रही थी तो मैंने भी कह दिया इसमें तुम्हें मिर्ची क्यों लग गई मुझे तो नही लगी....
   नीरा- अच्छा - अच्छा ठीक है तुम बुरी नहीं देखती हो तुम हीरो नहीं हो अब जाओ और जो क्लास मे नोट्स मिले है उनको कम्पलिट करो मै भी जाती हूं और जो आज कॉलेज में काम मिला है वह पूरा कर लेती हूं ....

  सभी अपने - अपने रूम में चले जाते हैं नीरा रूम में जाकर नोट्स तैयार करने लगती है तभी उसके दिमाग में औरासुर का ख्याल आता है वह सोचती है इतने दिन हो गए पर औरासुर ने अभी तक कोई हरकत नहीं कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वह शांत बैठ गया मुझे लगता है इस बार वह कोई गहरी साजिश रच रहा है हमें सतर्क रहना होगा इस बार वह कोई बड़ा ही धमाका करेगा पर क्या और मुझे आइसलैंड के भी बारे में सोचना चाहिए बहुत दिन हो गए मैं आइसलैंड नहीं गई हूं मुझे वहां पर भी घुम आना चाहिए सभी लोग मेरी वहां पर राह देख रहे होंगे ऐसा करती हूं आज रात को ही आइसलैंड चली जाती हूं और सुबह आ जाऊंगी और यह सोचकर वह अपना काम करने लगती है....

   शाम को सभी जब खाना खाने के लिए रखते हैं तो नीरा उन दोनों से कहती है कि आज मैं आइसलैंड जाऊंगी क्योंकि बहुत दिन हो गए हैं मै आइसलैड नहीं गई हूं पता नहीं वहां पर क्या हो रहा होगा....
   आकांक्षी - तुम ठीक कह रही हो तुम्हें वहां पर घुम आना चाहिए और मैं भी तो आकाश में नहीं गई हूं ....
यूवी- तुम लोग ठीक कह रहे हो अच्छा ऐसा करो आज तुम घूम आओ कल तुम घूम आना और फिर परसों मैं चला जाऊंगा....
  नीरा - यह तुम ठीक कह रहे हो अगर एक दिन जाएंगे तो अगर यहां पर गड़बड़ होगी तो हमें पता नहीं लगेगा और अगर एक-एक करके जाएंगे तो कुछ भी गड़बड़ होगी तो हम एक दूसरे को खबर तो कर देंगे ....
  आकांक्षी -हां तुम ठीक कह रही हो तुम आराम से जाओ अगर यहां पर कुछ भी गड़बड़ महसूस हो तो हम तुमको बुला लेंगे....
  नीरा - ठीक है इसके बाद सभी लोग खाना खा लेते हैं और फिर नीरा आइसलैड  के लिए निकल जाती है नीरा के जाने के बाद आकांक्षी तथा युवी अपने अपने रूम में जाकर सो जाते हैं ....

   इधर जब नीरा आइसलैड पहुंचती है तो उसको देखकर सभी लोग बहुत खुश हो जाते हैं नीरा की मां नीरा से कहती हैं आखिरकार तुमको हमारी याद आ ही गई ....
नीरा -ऐसी कोई बात नहीं है मां मेरा मन हुआ इसलिए घुमने चली आई वैसे भी बहुत दिन हो गए थे .....
  वह बोली - हां तुम ठीक कह रही हो अच्छा पृथ्वी पर सब कैसा चल रहा है....
   नीरा - वहां पर सब ठीक चल रहा है पर मुझे एक बात समझ में नहीं आती है मां जो औरासुर इतना आतंक मचा रहा था वह एकदम शांन्त कैसे बैठ गया मुझे लगता है इस बार जरूर ना जरूर वह कोई बड़ा धमाका करेगा ....
   वह बोली- तुम्हें सर्तक रहना होगा और उसका डटकर सामना करना होगा मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है....
  नीरा - हां मां मुझे पता है वैसे यहां पर तो कोई दिक्कत नहीं है....
  वह बोली - नहीं यहां पर तो सब ठीक है अगर कोई दिक्कत होती तो हम तुम्हें बुला लेते  भला तुमसे क्या छुपाना वैसे भी तुम आइसलैंड की होने वाली क्वीन हो तुम्हें ही इसे देखना है....
   नीरा - जब बनूगी तब बनूंगी पर अभी तो आप हो इस आइसलैंड की महारानी और आप ही रहोगी जब तक आप हो तब तक मुझे क्या और वैसे भी मेरे पास और भी काम है ....
   वह बोली- हां मुझे पता है तुम्हारे पास बहुत काम है और यह कहकर वह दोनों हसनें लगती है।


12
रचनाएँ
Queen of lceland
0.0
यह कहानी एक प्रथ्वी के रक्षक की है जो प्रथ्वी को असुरों से बचाती है और उसका साथ देने और भी रक्षक आते है ।
1

Queen of lceland

23 सितम्बर 2021
1
0
0

तेज बारिश का मौसम आंधी तूफान तेज रफ्तार से पूरी प्रकृति को नष्ट करने की होड में लगता है आज कुछ

2

Queen of lceland part 2

23 सितम्बर 2021
1
0
0

एना के घर जाने के बाद नीरा सोचती है क्यों ना मैं आइसलैंड पर घुम आऊं और यही सोचकर वह आइसलैंड प

3

Queen of lceland part 3

23 सितम्बर 2021
1
0
0

नीरा - अच्छा वैसे खीर देखने में बहुत अच्छी लग रही है और यह कहकर वह एक चम्मच से खीर खाती हैं एक चम्मच

4

Queen of lceland part 4

23 सितम्बर 2021
0
0
0

इसके बाद एना कहती है- अच्छा अब मैं चलती हूं....<div>नीरा - ठीक है और एना चली जाती है एना के जाने के

5

Queen of lceland part 5

23 सितम्बर 2021
0
0
0

आइसक्रीम खाते हुए यूवी बोला - हमें औरासुर के बारे में कुछ सोचना चाहिए क्योंकि वह चुपचाप बैठने वालों

6

Queen of lceland part 6

23 सितम्बर 2021
0
1
0

युवी- तो खाना खाने के लिए कोई ऐसी जगाता है जैसे तुमने जगाया है तुम्हें मै छोडूंगा नहीं और यह कहकर वह

7

Queen of lceland part 7

23 सितम्बर 2021
1
2
0

प्रिंसिपल रूम पहुंचकर वह दोनो अपने एडमिशन की बात करके वहां से बाहर निकल आते हैं....<div> &nbsp

8

Queen of lceland part 8

23 सितम्बर 2021
0
2
0

घर पहुंचने के बाद सभी लोग रोज की तरह अपने काम करके तथा अगले दिन कॉलेज की तैयारी करने के बाद सो जाते

9

Queen of lceland part 9

23 सितम्बर 2021
0
2
0

नीरा -अपनी मां से कहती है और बताइए आपकी तबीयत कैसी है ....<div> वह बोली - मेरी तबीयत ठीक है तु

10

Queen of lceland part 10

23 सितम्बर 2021
1
2
0

कॉलेज पहुचने के बाद नीरा आकांक्षी से बोली चलो हम सब क्लास रूम में चलते हैं ....<div>आकांक्षी ठीक है

11

Queen of lceland part 11

29 सितम्बर 2021
4
2
0

अगली सुबह सभी नाश्ता करने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठे तभी आकांक्षी नैना से बोली -आज मैं अपने घर जाऊं

12

Queen of lceland part 12

29 सितम्बर 2021
2
2
0

नीरा की बात सुनकर युवी ने कहा - नही मैं आज घर नही जाऊंगा क्योंकि मेरा मन नहीं है और वैसे भी अभी मुझे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए