गीत---
धरना प्रदर्शन न कोई वबाल होगा।
हर हाल में मेरा यूपी खुशहाल होगा
लोगों में जागरूकता अब बढ़ने लगी है
सुनहरे भविष्य की आशा जगने लगी है
भय भ्रष्टाचार का न कोई सवाल होगा।।
हर हाल में---------------------------------।।१
१० मार्च को योगी जी मतों की बढ़त लेंगे
तब झील में नहीं कर में ले ह्रदय में खिलेंगे
प्रचंड जीत से विपश्र का बुरा हाल होगा।।
हर हाल में------------------------------------।।२
स्वरचित---गीत---रामसेवक गुप्ता ✍️✍️
आगरा यूपी