श्री कृष्ण महिमा---बंदना
सूर्य हैं श्री कृष्ण धूप हैं श्री राधे
चंद्र हैं श्री कृष्ण चांदनी श्री राधे
दिन हैं श्री कृष्ण निशा श्री राधे
संसार हैं श्री कृष्ण साथ श्री राधे
अम्रत श्री कृष्ण अमरता श्री राधे
नसीब श्री कृष्ण सौभाग्य श्री राधे
संगीत श्री कृष्ण नाद है श्री राधे
गीत है श्री कृष्ण मीत है श्री राधे।।
स्वरचित बंदना---रामसेवक गुप्ता ✍️
आगरा यूपी