ऊर्जा का इकोफ्रेन्डली उत्पादन वायु और जल के साथ सूर्य की किरणों से किया जा सकता है।इनमें वायु और जल का सीमित स्थानों पर तथा सौर ऊर्जा का उत्पादन लगभग हर जगह पर हो सकता है।इसे व्यापक स्तर पर घरों,होटलों,सरकारी बिल्डिंग में तथा सार्वजनिक पथ प्रकाश व्यवस्था में भी प्रयोग में लाया जा सकता है।किसानों के खेतों में फसलों की सिचाई भी सोलर पम्प के द्वारा की जा सकती है।पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित इस असीमित स्रोत का उपयोग बढ़ाने के लिए भारत सरकार को इस प्रकार की यूनिट लगाने पर सब्सिडी बढ़ा इसे प्रोत्साहित करने का काम करना चाहिए।