विषम परिस्थितियों में भी बड़ी बहादुरी के साथ हमारे देश की सीमाओं की चौकसी में डटी रहने वाली हमारी सेना हर तरह से हमारी सुरक्षा को सक्षम है।चाहे वह बाहरी हमला हो या फिर कोई प्राकृतिकआपदा हमारी सेना ने सदैव एक नया इतिहास ही रचा है।हमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है।मेरा अपना अनुभव केन्द्रीय विद्यालय ,कैन्ट में पढ़ाई के दौरान उनके अनुशासित और त्यागपूर्ण जीवन की झलक देखने के साथ बेहद सकारात्मक रहा है।विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन में खेल मैदान को तैयार करते सैनिक और वार्षिक उत्सव में शामियाना,मिलैट्री बैन्ड आदि आज भी स्मृतिचिह्नों की भाँति मानस पटल पर अन्कित हैं।आज कल कश्मीर में स्थानीय लोगों द्वारा सेना और पुलिस पर पत्थरवाजी की घटनाओं के पीछे विदेशी ताकतों का दुष्प्रचार और धार्मिक उन्माद शामिल है।जान हथेली पर रखकर देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखना ही हमारी सेना का मूल उद्देश्य है।