जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक गाँव में खेल मैदान विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।हलचल सी शुरू हुई बच्चों में,हाथ पैर फैला कसरत चालू कर दी।कोई क्रिकेट मैच की तो कोई गिल्ली डन्डा ही खेलता नज़र आता।अभी तक किसी के खाली पड़े खेत या बाग में खेलते थे,अब अपना खेल मैदान होने जा रहा है।सब बहुत खुशी से चयनित स्थान पर मिट्टी पड़ते देख रहे थे।तब तक खबर आती है कि जिलाधिकारी महोदय का स्थानांतरण अन्य जनपद के लिए हो गया।खेल मैदान बनाने की योजना परबान नहीं चढ़ सकी।