आमतौर पर यह देखा जाता है कि सड़क बनने के कुछ समय बाद ही उखड़ना शुरू हो जाती है।इसके लिए सड़क पर जल भराव पहला कारण है।जल निकासी हेतु नाली,पुलिया या पाइन आदि का यथास्थान प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि सड़क का आधार सूखा और ठोस अवस्था में बना रहे।दूसरी बात आधार कोट में पर्याप्त मोटाई की काम्पैक्टेड परतें मानक के अनुरूप प्राक्कलन में वर्णित निर्माण सामग्री ही पड़नी चाहिए।तीसरी सावधानी सतह लेपन से पूर्व अवान्छित तत्वों जैसे धूल,मिट्टी आदि को साफ़ करने का काम।तदुपरांत मानक के अनुरूप उचित ग्रेड का कोलतार सही तरीके से प्रयोग करके एक मजबूत और टिकाऊ सड़क बनाने का काम कर सकते हैं।