shabd-logo

The tycoon revenge 1

16 अक्टूबर 2021

57 बार देखा गया 57

तो हाजिर हूँ नई कहानी के साथ उमीद है आपका साथ ऐसे ही बना रहेगा,

सुबह हो चुकी थी, चारो तरफ रोशनी  फैल चुकी थी लेकिन उसके जीवन में सिर्फ अंधकार ही अंधकार था,
दिन की पहली तेज किरणों  ने अपना रास्ता बनाया और हर जगह फैल गयी।आने वाले गर्म दिनों के लिए फूल दुनिया को रंग रहे थे,

मुंबई शहर जहाँ लाखों लोग सपने लेकर जाते है उन में से कुछ ही लोगो के सपने पूरे होते है,
उसी शहर के जेल कि बेरंग सी इमारत में एक लड़की अँधेरे   में कैदियों वाले कपडे पहनकर के  शांत बैठी थी,

भले ही वो शांत थी, लेकिन आंखों में आँसू, चेहरे पर जगह जगह पर चोटों के निशान, शरीर पर पुरानी चोटों के निशान तो थे ही।
कुछ नई चोटे भी साफ दिख रहे थे।
हाथ पैरों पर तेजधार चीज से काटने के जख्म जिसमे खून  बह बह कर सुख चुका था, कपडे खून से सने होये, जेल की दीवार पर सिर्फ एक ही शब्द खरोच खरोच के लिखा होया था,
टाइम विल टेल
ऐसा लगता था उसे रोज टॉर्चर किया जाता है, पता नही किस उम्मीद की फिराक में वो अभी भी सांसे ले रही थी,
शायद कुछ था ऐसा जो उसे मरने से रोक रहा था,

वो बैठी बैठी थक गई तो जैसे ही लेटने को होयी,
पेट के पास अचानक से असाहनिये तेज दर्द होया की  उसकी आँखों के सामने कब अँधेरा छा गया।
उसे खुद भी पता नही चला,ओर  वो बेहोश हो गयी,
जब उसे होश आया तो धुन्दला धुन्दला सा एक चेहरा नजर आने लगा। तो बाहर की तरफ एक हवलदार खड़ा था
उंसने मुस्कान के साथ उसे देखा और बोला
रे अदिति, चल उठ खाना खा ले, आज आख़िरीबार तुझे यह मैं खाना दे रहाहूँ, फिर पता नही कब मुलाकात होगी,
इतना कहते ही उससे हवलदार ने छोटी सी जाली खोल कर खाना अंदर की तरफ करदिया,
तभी अदिति ने भी हवलदार को देखा और बिनाकिसी भाव के बोली,"हम्म"
रात कब  हो चुकी थी उसे पता ही नही चला,
खुद को खिसका खिसका कर उसने थाली को उठाया अपनी तरफ करने लगीं लेकिन अब उसमे इतनी भी हिम्मत नही बची थी कि खुद से खाना खा ले,

लेकिन हार मानना शुरू से उंसने सीखा ही नही था,
सारे दर्द सारी तकलीफ को सहन करते होये
उसने थाली से कुछ चावल ओर दाल मिक्स करके अपने मुंह मे डाली तो आंखों से बेहताशा आंसू आने लगे

हवलदार जा चुका था, उसने खाना खा कर फिर अपनी जगह पर लेट गयी,

आंखे बंद थी सांस बड़ी धीमे धीमे चल रही थी, थकान, दर्द,  के मारे आंखे बंद होने लगी,
तभी  वो 2 साल पहले की यादों में जाने लगी, सारे दृश्य फिरसे उसके जहन में आने लगे
वो कोर्ट रूम में खड़ी थी, चारो तरफ लोगो का शोर ही शोर था।

शोर हो भी क्यों ना, अदिति रायचन्द एक जाना माना नाम, शहर के अमीर खानदान की छोटी बेटी, जिसे अपने ही पति के कंपनी के सेक्रट लीक करने के इल्जाम में आज सजा सुनाई जानी  थी,
वो कठघरे में खड़ी थी। उसके सामने उसी को बर्बाद करने वाले शख्स आराम से मुस्कराते होये बेंच  पर बैठे थे,
रायचन्द खानदान  की  सबसे बड़ी बेटी लीना रायचन्द, gucci की लांगस्लीवलेस ड्रेस पहन कर वो सबसे आगे वाली लाइन में बैठी थी,चेहरे पर  मोटी सी मेकअप की परत लगाए , छोटेछोटे बालों को हाथ से आगे पीछे करते होये वो सामने खड़ी अदिति को  जलती होयी आंखों से देखरहीथी,
चेहरे पर शैतानी मुस्कान, छोटी सी नाक होंति पर गुढी लिपस्टिक, अपने निचले होंठ को हल्के से दांत से दबा रहीथी,
 उसकी यही आदत लाखो लोगो को उसके पीछे पागल करने  के लिए काफी थी, जितनी खूबसूरत किसी परी की तरह , लेकिन दिल और दिमाग से उतनी ही शैतान, घटिया, बुरी नीच, शातिर, अपने मतलब के लिए किसी को भी  कुछ भी कर सकती है। ऐसी है यह लीना रायचन्द

ओर आज इसी की वजह से सामने कठघरे में खड़ी है ,
अदिति इसकी बहन,

बहन,,,,,नही ,,,,नही ,,,,,बहन नही सौतेली बहन,,,,,,,
अदिति रायचन्द, भले दुनिया की नजर में वो छोटी बेटी हो लेकिन असल मे वो एक नाजायज औलाद थी mr, सतीष रायचन्द की
सतीष की पहेली पत्नी के होने के भवजूद अदिति की माँ  ओर सतीष का लव अफेयर था, दोनो की बेटी थी अदिति
शायद इसी वजह से लीना बहुत ज्यादा नफरत करती थी अदिति से,
,,,,,,

लीना के साथ बैठा था,
एक आदमी थ्री सूट पहने, हाथ मे रोलेक्स घड़ी,हल्की हल्की दाढ़ी,  आँखों मे समुद्र जैसी शांति,हैंड्सम लम्बी नाक,  चेहरे पे  कोई ज्यादा भाव नही,  उसकी एक ठंडी नजर के साथ वो कभी लीना को देखता तो कभी अदिति को, अच्छी खासी हाइट, जो देखे बस दीवाना हो जाये,  तभी उसके अस्सिटेंट ने उसके कान के पास आकर कुछ कहा तो  उसकी आंखें चमकी। शांत झीलके जैसा उसने दिल पर हाथ रखकर खुद से कहा,
अदिति देखता हूँ तुम्हें कोन बचाता है आज,
इतनी प्लानिंग करने के बाद आज फाइनली मेरा बदला पूरा होगा।

तभी जजसाहब आये और करवाई शुरू करने को कहा

अदिति के  तरफ के वकील अपनी जगह से उठा और केस के बारे में  बताने लगा।

To be continue
Missamittal

कहानी कैसी लगीं जरूर बताये,कि कॉमेंट, रिव्यू जरूर द


Anita Singh

Anita Singh

शानदार शुरुवात

28 दिसम्बर 2021

27 दिसम्बर 2021

Jyoti

Jyoti

👌

22 दिसम्बर 2021

Kahani

Kahani

Amazing waiting for next part

16 अक्टूबर 2021

20
रचनाएँ
The tycoon revenge
5.0
एक लड़की जिसको है किसी से बहुत प्यार पर वही शख्स उसको करता है अपने बदले के लिए इस्तेमाल ओर भेज देता है लड़की को जेल जानने के लिए पढे क्या करेगी अब वो लड़की
1

The tycoon revenge 1

16 अक्टूबर 2021
12
8
4

<div align="left"><p dir="ltr">तो हाजिर हूँ नई कहानी के साथ उमीद है आपका साथ ऐसे ही बना रहेगा,<br><b

2

the tycoon revenge 2

17 अक्टूबर 2021
6
3
3

<p>the tycoon revenge 2 <br> <br> <br> <br> <br> कारवाई शुरू की जाये जज के आर्डर देते ही।

3

अदिति को सजा सुनाई जाती है

19 अक्टूबर 2021
4
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">वो हॉस्पिटल में थी सामने icu में उसके पापा मौत ओर जिंदगी के बीच

4

सतीष की बेटी की कीमत बिल्ली या कुत्ते से भी कम है,

21 अक्टूबर 2021
2
2
2

<p>लीना ओर वकील सभी वहाँ से निकल गए, लेकिन श्रवण वही बेंचपर बैठा रहा, उसे लगा था कि वो अदिति ओर उसके

5

अतीत को भूल जाओ

27 अक्टूबर 2021
3
1
2

<p>श्रवण कहने को अपनी आम जिंदगी में आ गयाथा लेकिन उसका किसी भी काम मे मन नही लग रहाथा,<br> खीज, गुस्

6

मैं आपके ceo की पूर्व पत्नी हु ।

22 नवम्बर 2021
2
1
2

<p> चलो अतीत को भूल जाओ।" क्यों "अतीत को भूल जाओ? क्यों? उसने तुम्हें खुद ही

7

दी टाइकून रिवेंज 7

22 नवम्बर 2021
3
2
2

<p>दी टाइकून रिवेंज 6<br> <br> जरूर कहे कि कहानी कैसी लग रही है कॉमेंट, रिव्यु, रेटिंग जरूर द

8

The tycoon revenge

4 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p>अदिति ने शर्ट के लगभग आधे बटन खोल लिए थे। वो बड़े मनमोहन तरिके से श्रवण की गोद मे बेठ गई। श्रवण&nb

9

Ttr

4 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p>चलिये शुरू करते हैं कहानी<br> <br> जैसे ही अदिति गयी , श्रवण ने गुस्से से अपने ऑफिस का समान

10

Ttr

4 दिसम्बर 2021
2
2
3

<p>चलिये शुरू करते हैं कहानी<br> <br> वो आसमान में देखने लगा<br> उसका दिल ओर हाथ कांप रह थे कई

11

Ttr 11

4 दिसम्बर 2021
2
1
2

<p>जब श्रवण उठा, तो उसने दूसरी तरफ देखा तो वो हिस्सा खाली था , । वह अचानक से उठ बै

12

Ttr12

4 दिसम्बर 2021
2
1
2

<p>उंसने नाम वाली प्लेट देखी<br> सतीष रायचन्द<br> अदिति रायचन्द<br> लेकिन दरवाजे ओर लॉक था, उसने कुछ

13

Ttr 13

4 दिसम्बर 2021
3
2
2

<p>तो क्या विचार है इस कहानी को लेकर आपसभी के<br> 1 बेकार<br> 2 ठीक<br> 3 अच्छी<br> 4 उम्दा<br> 5 सर

14

Ttr (the tycoon revenge)14

4 दिसम्बर 2021
3
3
2

<p>एक सप्ताह बाद श्रवण के जाने के बाद से, मानव ने अपने जीवन की दिनचर्या को फिर से शुरू कर दिया था।&n

15

Ttr (the tycoon revenge)15

4 दिसम्बर 2021
3
3
2

<p>ऐसा पता नही क्या होया की श्रवण जो दुखी परेशान<br> गिल्ट से रह रहा था, वो<br> अगले दो हफ्तों में,<

16

Ttr 16

6 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p>मुंबई सिटी में तीन दिन से बारिश हो रही थी। </p> <p>देर रात।</p> <p> विला के बाहर

17

Ttr 17

6 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p>एक दिन बाद।<br> श्रवण के हाथ में एक फीकी फोटो थी। तस्वीर में दिख रही वो लड़की ल

18

Ttr18

6 दिसम्बर 2021
2
1
2

<p>वो एक कमरे में सिर्फ टॉवल लेकर बैठी थी, उसके हाथ मे एक लेटेस्ट बायोकैमिकल की बोत्तल थी जो क

19

Ttr19

6 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p>अचानक, पिछली रात के दृश्य के अंश श्रवण की आँखों के सामने आ गए । उस ने अपनी आँखें सिकोड़ लीं

20

Ttr20 आखरी भाग

6 दिसम्बर 2021
4
2
2

<p>एक पल के लिए, लींना ने महसूस किया कि यह महिला अदिति से काफी मिलती-जुलती है। उन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए