shabd-logo

तुम सा कोई और …

14 जून 2016

235 बार देखा गया 235
featured image

ऑफिस से बाहर निकला तो बारिश की हल्की फुहारे बदन को भिगो रही थी , दिन शाम के साये से गुजरता हुआ रात के आगोश की और बढ़ चूका था , मेरी मंजिल यंहा से 19 किलोमीटर दूर मेरा घर था , मुझे पता ही नही चला कब बाइक हाइवे पर आई और कान में लगी Hands-free से होते हुए ताल Movie के गाने दिल तक पहुचने लगे , हाँ मुझे आज भी याद है की ऐसे मौसम में जब भी मै तुम्हे घर छोड़ने जाता था तब हम दोनों एक ही Hands-free से घर तक यही गाने सुनते हुए पहुँचते थे ,मुझे नही मालूम आज जब तुम मुझ से हजारो किलोमीटर दूर किसी और की बन कर ये गाने सुनती हो की नही और अगर सुनती हो तो मुझे याद करती हो की नही , लेकिन मैंने आज तक राइट साइड वाली हैंडफ्री को अपने कान में नही लगाया वो आज भी तुम्हरे लिये खाली है

प्यार ही तो था तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारे बचे रह गए सामानों से लिपटकर रोना  ,दिसंबर की सर्दियों में रोज सर को भिंगोना तीन बार ,गार्नियर के कंडिशनर की गंध को रुमाल में बसाकर रखना.
आजकल प्यार-श्यार को नहीं मानने वाली तुम कहती रही  वक़्त भर देगा मेरे जख्म .
पर इसी अरसे  मै सोचता रहा  तुम्हारी दी हुई लीवायस टीशर्टों, प्रो-वोग जूते
यार्डली-टेम्पटेशन डियोडेरेंट को खपाने में ही बरस गुजरेंगे..

जानती हो , तुम्हारे जाने के बाद एक अरसा गुजर गया सिर्फ खुद को ये यकीं दिलाने में की तुम अब मेरे साथ नही हो , यकीं होने के बाद भी ज़िंदगी रुकी नही चलती रही बस ये लगा की अब कहानी खत्म , तभी कोई आया तुम्हरी ही तरह दबे पांव और बोला कि " पता है फिर क्या हुआ ! " ये वही मोड़ है जहाँ पहुंचकर हर किस्से को नया पता मिल जाता है , हाँ फिर से मेरी ज़िंदगी की कहानी को एक किरदार मिला है , और पता है इसकी और तुम्हारी पसंद लगभग एक जैसी ही है ।

तुमने भी बिना किसी वजह के मुझे पसंद किया था और इसने भी , तुम्हारी तरह इसे भी देर तक गंगा घाट पर पानी में पैर डाल कर बैठे रहना पसंद है , तुम्हारी ही तरह इससे भी बटर स्कॉच आइसक्रीम पसंद है और जब वो आइसक्रीम खाते खाते इसकी छोटी सी नाक पर लग जाती है तो ये भी मुझे तुम जैसी ही भोली भाली और खूबसूरत लगती है

मैंने फिर से पहनना शुरू कर दिया Black Shirt , क्युकी तुम्हारी तरह उसे भी मुझ पर पसंद Black Shirt , एक बार फिर से पहले की तरह नही जला पता हूँ बेधडक हो कर सिगरेट , न जाने क्यों उसका अश्क आ जाता है नजरो के सामने , तुम्हारी ही तरह उसे भी बहुत पसंद है मेरी आँखे , लेकिन जानती हो तुम्हारे जाने के बाद ये आँखे बेनूर हो गयी थी और उसने जैसे किसी जादू से एक फिर से इनमे नूर भर दिया है

हाँ एक बात जरूर अलग है तुम में और उसमे , तुम कभी नाराज नही होती थी , बस एक बार हुयी और फिर मै तुम्हे मना न सका तुमने कोई मौका ही न दिया , लेकिन ये बात , बेबात पर नाराज हो जाती है और बिना मनाये खुद ही मान जाती है ,इसके गुस्से का प्यार छू जाता है दिल को ....
एक बार फिर से चल दिया हूँ प्यार के उसी रास्ते पर जंहा पूरा जँहा बसता है , नही जानता इस सफर का हश्र क्या होगा ,? अब नही सोचता की आबाद होना है या बर्बाद ? एक फिर से खुद की इश्क़ के हवाले कर रहा हूँ
" मै खुद के वजूद को तुम्हारी कैद से आजाद करना चाहता हूँ , उसके प्यार में गिरफ्त हो कर "
बातो बातो में याद ही नही रहा , मेरी मंजिल ( मेरा घर ) आ गया था।
   
समाप्त 

मृदुल पाण्डेय की अन्य किताबें

मनीष प्रताप सिंह

मनीष प्रताप सिंह

भावनाओं से सराबोर रचना। मुझे बेहद पसंद आयी।

14 जून 2016

1

मिटटी का पुतला

9 जून 2016
0
10
4

भाग :1“ अरे मेरीमुमताज ! अब तुम बड़ी हो गयी हो गयी हो और अभी भी तुम मिटटी से खेल रही हो ... पागलकहीं की ! “ कहते हुएमाधव ने मुमताज की चुटिया खीच ली .मुमताज तेजी से पीछे पलटी और गीली मिट्टी से सने अपने हाथ माधव केखादी के कुरते पर पोछते हुए बोली “ शहजादे माधव मियां ! मै मिट्टी से खेल नही रही हूँ , मै त

2

सहर होने तक

10 जून 2016
0
4
0

उसकी आँखे अंदर तक धँस चुकी थीं, कम रोशनी में देख ले तो बच्चे डर जायें, बालों में कब तेल लगाया था याद भी नहीं, सर धोये हफ्तों गु़ज़र गये, Zoology, Botany, Physics, Chemistry, Organic, Physical, Inorganic सारी किताबों में जगह-जगह हल्दी के निशान लगे हुऐ थे, दाल , चावल, लहसुन मसालों की महक रह रह कर किताब

3

तुम सा कोई और …

14 जून 2016
0
3
1

ऑफिस से बाहर निकला तो बारिश की हल्की फुहारेबदन को भिगो रही थी ,दिन शाम केसाये से गुजरता हुआ रात के आगोश की और बढ़ चूका था , मेरी मंजिल यंहा से 19किलोमीटरदूर मेरा घर था ,मुझे पता हीनही चला कब बाइक हाइवे पर आई और कान में लगी Hands-free से होते हुए ताल Movie के गाने दिल तक पहुचने लगे , हाँ मुझे आज भी या

4

अनजान रिश्ता

15 जून 2016
0
3
0

पारुल मेहता , खिड़की के पास बैठी पिछले 40 मिनट से से बारिश को देख रही थी , बारिश की बूंदे उस तक आना चाहती थी , उसको भिगोना चाहती थी लेकिन बारिश की बूंदो और पारुल के बीच में कांच की एक दीवार थी ,पारुल बूंदो को देख तो सकती थी पर महसूस नही कर सकती थी कुछ उस तरह ही जैसे उसकी ज़िंदगी में अनदेखी दीवार खड़ी ह

5

धुंध

17 जून 2016
0
7
3

स्नेहा ने अपनी डेस्क का काम निपटा कर घड़ी कीतरह देखा 3बजने वाले थे , उसे बहुत तेज़ भूख लग रही थी ,किसी बात पर नाराज हो कर आज वो अपना लंच बॉक्स नही लायी थी ,उसे पति के हाथ कि बनायीं मैगी की याद आ रही थी ,अनजानेमें ही उसने अपने पति का नंबर डायल कर दिया ," मुझे भूख लगी है "" तो कुछ खा लो "" नही मुझे मैगी

6

क्यां यही प्यार है ...?

18 जून 2016
0
3
0

अब बारिश होने लगी थी जोर की, बिजली भी कड़की थी, लोग अपने बैग सर पे रख के भागे, कुछ रेन कोट में थे, कुछ छाते में, पता ही नहीं चला, उस पुल पर कब तुम और में अकेले खड़े रह गए..अँधेरा सा हो गया है . . लेकिन हमारे हाथो की पकड़ काम नही हुयी थी। फिर वो बोली : छोड़ना भी मत....यूँही पकड़े रहना... मैं खुद को टूटते

7

.. वो आखरी कॉल

20 जून 2016
0
2
0

मोहित ने चाय का आखिरी घूंट पिया और घडी की ओर देखा , शाम के 5 बजे थे , ऑफिस बंद होने में सिर्फ एक घंटा बचा था और अभी बहुत काम बाकी था , तभी उसका मोबाईल बज उठा , स्कीन पर स्नेहा का नाम देख कर मोहित बरबस ही मुस्करा उठा , अपनी शादी के पूरे 3 महीने और19 दिन बाद पहली बार स्नेहा ने मोहित को कॉल कर रही थी ,

8

भंवर

23 जून 2016
0
1
0

जंहा तक नजर जाती सिर्फ पानी ही पानी , गहरा नीला पानी , और इस समंदर केबीचो बीच एक छोटा सा मालवाहक जहाज हिचकोले खा रहा था , इस जहाज में 300 से ज्यादा लोगभरे हुए थे , इस भीड़ में सब थे बच्चे ,बूढ़े , जवान स्त्री पुरुष सब   ये लोग भागे थेअपने उस वतन को छोड़ कर जिसने कभी उन्हें अपना नही माना था , ये निकले थ

9

“ रामलाल को आज ही मरना था ”

6 जुलाई 2016
1
7
2

 सुबह के 10 बजे थे , किस्सा ऑफिस के लिए तैयार हो रहा था , तभी उसका फ़ोन बजा ... उसके एक दूर के रिश्तेदार रामलाल जी जोकिशायद 89 वसंत देख चुके थेनही रहे थे . और किस्सा को ऑफिस के बजाय वंहा जाना पड़ा .किस्सा जब वंहा पंहुचा तो देखा घर बहार बरमादे से लेकर सड़कतक ” रंगमहल टेंट हॉउस “ से आई लाल रंग की कुर्सिय

10

कानपुर की घातक कथाएँ

12 जुलाई 2016
0
3
0

हाँ तो बात ये है कि, दुनियां के अनगिनत शहरों की तरह एक शहर और भी है कानपुर . ये क्यों कैसे और किसने बसाया ये जानना अलग बवाल है . अभी सीन ये है की तमाम धार्मिक – अधार्मिक , भौतिक – अभौतिक , ऐतिहासिक –आधुनिक खूबियों खामियों के बीच घटना -दुर्घटना ये है की हम कानपुर में बसते है और हम में थोडा सा कानपुर 

11

मामा समोसे वाले

21 जुलाई 2016
1
2
0

8 जुलाई 2009 को शाम 5 बज कर 17 मिनट पर कानपुर के मोहल्ला जवाहर नगर की सरहद से लगे नेहरुनगर के कमला नेहरु पार्क वाली गली में मास्टर त्रिभुवन शुक्ला के घर में चिक चिक मची थी . बवाल ये रहा की शुक्ल महराज बम्बारोड सब्जी मंडी से 20 रुपिया के सवा किलो दशहरी आम लाये थे . और शुक्लाइन चाची आम की पन्नी आंगन म

12

..... हाँ तो फिर बोलो “ हैप्पी हिंदी डे “

15 सितम्बर 2016
0
0
0

पहलू :01 “ हिंदी तेरे दर्द की किसे यहाँ परवाह.. एक अंग्रेजी साल भर , एक हिंदी सप्ताह .” “ देश के एक बड़े संस्थान ने हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर अपने विचारो को रखन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए