shabd-logo

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 1

4 सितम्बर 2022

33 बार देखा गया 33
कॉलेज के कैफेटेरिया में बैठी सेजल और अर्जिता कॉफी पीते हुए गाना सुन कर इधर-उधर की बातें कर रही थी कि तभी सेजल ने अर्जिता से पूछी कौन सा सांग है ? जरा मुझे भी तो सुनाओ अपना सांग और अर्जिता से एक इयर वर्ड लेकर सांग सुनने लगी । सांग सुनते हुए सेजल बोली यार अरु तुम हमेशा सैड सांग ही क्यूं सुनती हो ?
    
     अर्जिता - क्यूंकि मुझे अच्छा लगता है । क्यूं क्या हुआ ? तुम्हें पसंद नहीं है क्या ये सांग ?
   
     सेजल - नहीं यार ऐसी कोई बात नहीं है मुझे पसंद है पर तुम हमेशा सैड सांग ही सुनती हो ये मुझे पसंद नहीं😒 । अर्जिता हंसते हुए बोली ओ .... ये बात है ,मेरी नूरजहाँ को मेरा सैड सांग सुनना पसंद नहीं है । पर यार क्या करू मुझे ये सांग सुनने बगैर चैन ही नहीं आता ।
    
       सेजल उसकी बात सुनकर थोड़ा पोशान होते हुए बोली एक बात बताओं अरु तुम्हें इतने सारे लड़कों की प्रपोजल आई पर तूने किसी की भी प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया ? और इतने बड़े कॉलेज में तुम्हें एक भी लड़का पसंद नहीं आया ?आखिर तुम्हें कैसा लड़का चाहिए ? भई जरा मुझे भी पता चले ?आखिर मैं भी तुम्हारी दोस्त हूं शायद मैं तुम्हारी कुछ हेल्प कर सकू ?

    अर्जिता सेजल की बात को इग्नोर करते हुए बोली - यार सेजू देख ना कितना अच्छा ड्रामा आया है चल ना देखते हैं ।
     सेजल - अच्छा अब तुम बात को घुमाओं मत और फटाफट बताओ मुझे कि तुम्हें कैसा लड़का पसंद है ?
सेजल की बातों को सुनकर अर्जिता चिढ़कर बोली मैंने सोचा नहीं है अभी कैसा लड़का होना चाहिए मेरे लिए और मुझे इन सब बातों में कोई इंट्रेस्ट भी नहीं है ।
   
   सेजल अर्जिता का मजा लेते हुए बोली - पर मुझे है। तो जल्दी से बताओ मैं सुन रही हूँ आज तुम्हारी जान छोड़ने वाली नहीं हूँ । समझी । अरु जान !
सेजल की बातों को सुनकर अर्जिता अपना बैग ली और जाते हुए गुस्से में बोली तो किसी और से कर ले । मैं क्लास रूम में जा रही हूँ । अगर आना हो तो आ जाओ मेरे साथ । नहीं आना तो शौक से बैठी रहो यहां पूरे दिन ।

     सेजल अर्जिता की इतनी रूड विहैवियर देख कर एक -दम शॉक्ड हो गयी थी । सेजल पहली बार अर्जिता को इतने गुस्से में देख रही थी । सेजल वही बैठी सोचती रही आखिर मैंने तो बस उससे उसकी पसंद पूछी थी । इसमें इतना भड़कने की क्या बात है ? सेजल कुछ देर तक वैसे ही बैठी रही और फीर उठकर अपने क्लास रूम की ओर चल दी । सेजल को ये बात मन ही मन खाये जा रही थी कि आखिर क्या बात है ? क्या हुआ है अरु के साथ ? मुझे इसका पता लगाना होगा ? चाहे अरु मेरे साथ कैसा भी व्यवहार करे । पर आज मैं जान कर ही रहूँगी ।
    आज सेजल और अर्जिता कॉलेज में और दिन की तरह ज्यादा बाते नहीं की । क्लासेज ओवर होने के बाद दोनों सिधा हॉस्टल चली गयी ।
    
    सेजल कुछ देर रेस्ट करी और अब उससे रहा नहीं गया और वो अर्जिता के पास गयी और बोली - यार अरु चल ना आज बॉस्के बॉल खेलते हैं । बहुत दिन हो गया है खेले हुए । हम खेल भी लेंगे और हमारा मूड भी फ्रेस हो जायेगा । क्या ख्याल है तुम्हारा चले खेलने ?

  अर्जिता जो अपने बेड पर लेटे हुए अपना फेवरेट नोवेल " ज़हर हूँ मत छूओ " पढ़ रही थी । उसने नोवेल बंद करते हुए कहा । वाऊ .. दिस इज द ग्रेट आईडिया so लेट्स गो अगेन । और दोनों बास्केट बॉल कोर्ट की तरफ चली जाती है ।

     सेजल बॉल उठाकर अर्जिता कि तरफ फेंकती है और बोलती है पहले तू डाल । आज तेरे से ही शुरू करती हूँ । 

   अर्जिता - ओहो ... क्या बात है ।चलो फीर अगर तुम्हारी यही इच्छा है तो यही सही ।  अर्जिता बॉल को जम्प करते हुए बोली और बॉल को बास्केट में डाल दिया । सेजल चिल्लाते हुए हो ऽऽ ओ .ऽ ऽ क्या बात है अरु ! वेरी गुड !👍🏻 इतना दिन हो गया खेले हुए और तुने पहली बार में ही डाल दिया । वाह ! क्या निशाना है । गजब👏🏻

     अर्जिता हंसते हुए बोली - अर्जिता की निशाना और नजरे कभी गलत नही होती है ।

    अब दोनों एक -दूसरे को देखते हुए बात कर रही थी और बॉल को एक दूसरे से लेने की कोशिश कर रही थी । आखिरकार अर्जिता ने ही बॉल ले लिया और बॉल लेकर बास्केट में डाल दिया । 
     सेजल - ओह सिट ! 
    अर्जिता सेजल से मैं तब से देख रही हूं । तुम्हारा ध्यान खेल में नहीं है ।
     सेजल हां यार कह सकती हो ।कुछ ऐसा ही है । कोर्ट में होते हुए भी मैं यहाँ नहीं हूँ । सेजल डायरेक्ट पॉइंट पर आते हुए बोली । सुबह वाली बात मेरे को परेशान कर रही है कि मेरी इतनी सी बात पूछने पर तू इतना भड़क क्यूं गई ? आज से पहले मैंने तुझे ऐसे कभी भी नहीं देखा था और हाँ ! मैंने कोई खेलने या मूड फ्रेश करने के लिए तुम्हें यहाँ कोर्ट में नहीं लाया  । मेरा इंटेंट तुमसे इस टॉपिक पर बात करना ही था और आज मैं ये जान ..कर ही रहूंगी । चाहे तू कितना भी चिल्ला लो मुझ पर ।कोई फर्क नहीं पड़ने वाला मुझे । मैं तुम्हारी हर बात सुनने को तैयार हूँ । तो बताओं ? क्यो नहीं आज - तक तुने मेरे सिवा किसी को अपना दोस्त नहीं बनाया ? और ना ..ही किसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बनाया ? क्यूं किसी को अपने मन की बात नहीं बताती हो ? क्या वजह है ?

     अर्जिता गुस्से से अपना आँख बंद करते हुए बोली - देखो  सेजल हम कुछ और  बाते करते हैं पर इस टॉपिक पर नहीं । 
     
     सेजल - क्यू नहीं कर सकते ?
     अर्जिता - क्यूंकि मुझे पसंद नहीं और मैंने तुम्हें सुबह में बताया भी था कि मुझे इन सब बातों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है बस ।

    सेजल - पर मुझे तो इसी टॉपिक पे बात करनी है चाहे कुछ भी हो जाये । आज मैं सब जान कर ही रहूँगी ।


   क्रमशः .....


16
रचनाएँ
❤️💫  u are my  destiny ❤️💫
0.0
कॉलेज के कैफेटेरिया में बैठी सेजल और अर्जिता कॉफी पीते हुए गाना सुन कर इधर-उधर की बातें कर रही थी कि तभी सेजल ने अर्जिता से पूछी कौन सा सांग है ? जरा मुझे भी तो सुनाओ अपना सांग और अर्जिता से एक इयर वर्ड लेकर सांग सुनने लगी ।
1

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 1

4 सितम्बर 2022
1
1
0

कॉलेज के कैफेटेरिया में बैठी सेजल और अर्जिता कॉफी पीते हुए गाना सुन कर इधर-उधर की बातें कर रही थी कि तभी सेजल ने अर्जिता से पूछी कौन सा सांग है ? जरा मुझे भी तो सुनाओ अपना सांग और अर्जिता से एक इयर वर

2

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना )💫❤️part - 2

4 सितम्बर 2022
0
1
0

अर्जिता गुस्से से अपना आँख बंद करते हुए बोली - देखो सेजल हम कुछ और बाते करते हैं पर इस टॉपिक पर नहीं । सेजल - क्यू नहीं कर सकते ?

3

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part -3

4 सितम्बर 2022
2
1
2

एक दिन माहिरा स्कूल के कैंपस में झूले पर बैठी थी । तभी वहां सम्राट आया और माहिरा को हेलो ! बोल कर उसके पास वाली झूले पर बैठ गया । अब आगे ....... &nb

4

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 4

9 सितम्बर 2022
0
1
0

सम्राट माही का हाथ अपने हाथ में लेकर - माही मैं भी तुम्हारे साथ टाइम स्पेंड करना चाहता हूं पर मैं नहीं चाहता कि लोग हमारे नाम के साथ तुम्हें टीज करे । अगर यह बात तुम्हारे फैमिली वालों को पता चल गया तो

5

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 5

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अर्जिता जो अब तक सोच रही थी कि वह माहिरा को कैसे बताएगी ये सब । फीर अपने आप को मजबूत करते बोली -कैसे भी हो माहि मैं तुम्हें और अंधेरे में नहीं रख सकती हूँ । अब आगे ......&nbsp

6

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 6

12 सितम्बर 2022
0
1
0

इधर सम्राट माहिरा से छुप - छुप कर मिलता रहा । सम्राट ने अपने चाल चल दी थी । उसने माहि को बताया था कि अर्जिता नहीं चाहती है कि हमदोनों एक साथ रहे । उसने मुझसे कहा था कि वो मुझे पसंद करती है । शाय

7

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 ) ट्रेलर

13 सितम्बर 2022
0
1
0

ये कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है ।इस कहानी का उद्देश्य किसी भी वर्ग समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं है । ❤️💚✨💫 u are my destiny ❤️💚✨💫

8

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 7

16 सितम्बर 2022
0
1
0

सम्राट माही का हाथ पकड़ कर बोला - यह झूठ है तुम इसके बहकावे में मत आना । यह हम दोनों को अलग करना चाहती है । अब आगे ... माहि अपना हाथ छुड

9

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 8

18 सितम्बर 2022
0
0
0

वैसे साहब इसके लिए मौट की सजा कम होगी ।इस जैसे कमीने इंसान के लिए तो उम्र कैद की ही सजा होनी चाहिए । पड़ा रहेगा २० साल तक जेल में अकेले । वही जेल के सलाखों से इश्क़ फरमायेगा

10

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 9

18 सितम्बर 2022
0
1
0

मेरी नजर अब तुम पर भी होगी । अच्छा होगा कि तुम अभी के लिए यहां से चले जाओ वरना धक्के मार के निकालूंगा तुम्हें । सुल्ताना चला तो गया । पर जाते-जाते उसने यह धमकी भी देते गया । &n

11

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 10

21 सितम्बर 2022
0
1
0

एकाएक सम्राट ग्लास उठाया और श्रेया की होंठ से लगा दिया - पीयो नहीं तो मैं तुमसे नाराज हो जाऊंगा । और हां ! तुम्हें तो ऑरेंज जूस पसंद है ना तो फिर ! और मैंने इसमें विटामिंस की गोलियां भी डाली है । जो त

12

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫 ( ये इश्क तुम ना करना💔 )part - 11

23 सितम्बर 2022
0
1
0

इंस्पेक्टर रणविजय - वेलडन 👍🏻 अर्जिता ! तुमने समय रहते माहिरा को बचा लिया । और एक कातिल को उसकी असली जगह पहुंचा दिया । अगर तुम ना होती तो एक कातिल खुलेआम घूमता । थैंक्यू तुमने

13

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫12(कॉलेज टाईम )😘😍

24 सितम्बर 2022
0
1
0

तब आंटी और अंकल ने माहि कि शादि करने की फैसला ली । क्यूंकि उन्हें डर था की कही माहि अपने साथ कुछ गलत ना कर ले और उसकी शादी एक अच्छे विजनेस मैन लड़के से हो गई । और अब वो एक खुशहाल जिंदगी जी रही है ।अब

14

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫13(कॉलेज टाईम )😘😍

25 सितम्बर 2022
0
1
0

अटेनशन प्लीज ! मेरे पास आप लोगों के लिए एक गुडन्यूज है ।क्या आप लोग जानना चाहेंगे क्या है वह गुड न्यूज़ ! सारे लड़के लड़कियां एक्साइटमेंट के साथ हां ! बिल्कुल प्रोफेसर ।अब आगे ....

15

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫14(कॉलेज टाईम )😘😍

25 सितम्बर 2022
0
1
0

क्या हो रहा है मेरे साथ ।😌 उस लड़के की बात सुनकर उन्हीं में से एक लड़के ने अपने बालों में हाथ घुमाते हुए स्माइल करके कहा - कोई नहीं यार यह लड़की है ना । इसी पे ट्राई करेंगे 😜 । अब आगे ...

16

❤️💫  u are my  destiny ❤️💫16(कॉलेज टाईम )😘😍

18 अक्टूबर 2022
1
2
0

आपने पीछले भाग में देखा अपर्णा - सच में मुझे तो ऐसा नहीं लगता । सेजल अपर्णा को मारने के लिए दौड़ आने लगी तो अपर्णा खुद को उसके मार से बच

---

किताब पढ़िए