क्या हो रहा है मेरे साथ ।😌 उस लड़के की बात सुनकर उन्हीं में से एक लड़के ने अपने बालों में हाथ घुमाते हुए स्माइल करके कहा - कोई नहीं यार यह लड़की है ना । इसी पे ट्राई करेंगे 😜 ।
अब आगे ....
लेडिज टिचर हाई हिल्ज पहन रखी थी तो उन्हें सिढ़िया चढ़ने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी । ये देखकर उनके साथ वाले टिचर ने एक जेंटल मैंन की तरह अपना हाथ बढ़ाया और लेडिज़ टिचर का हाथ अपने हाथ में लेकर सिढियाँ चढ़ने में हेल्प करने लगा । ये देख कर वहा खड़ी कुछ लड़कियां जल भुन गई । तो वही कुछ लड़कियाँ उसकी तारिफे कर रही थी और आहे भार रही थी । यार कितना केयरिंग है ये बंदा । काश ! ये मेरा बायफ्रेंड होता ।
लड़कियों की बात सुनकर वहां खड़े लड़कों को भी जलन होने लगी थी उस जेंटलमैन से । कुछ लड़के आपस में बात करने लगे । यार .. अब ये आ गया तो अब लड़कियां हम सब पर एक नजर भी नहीं डालेगी । क्या मुसीबत है ये । ये तो हमारा टीचर नहीं सौत बन कर आया है । तभी वहाँ खड़े सारे लड़के - लड़कियों को क्रास करते हुए बिना किसी के तरफ देखें अपनी रौबदार चाल में चल कर उस लेडिज टिचर के साथ प्रिंसिपल ऑफिस में चला गया । लड़कियां उसे जाते देखती रही और आहें भरने लगी । हाय ! क्या एटिट्यूड है बंदे में किसी के तरफ देखा भी नहीं । और वही कुछ लड़कियां बोल रही थी वाउ .. एंग्री यंग मैन । आखिर किस लड़की की डेसटेनि में है ये ।
वही इन सब बातों से बेखबर अर्जिता और सेजल गार्डन एरिया में बैठकर अपनी ही बातों में मशगूल थी । बातें करते - करते सेजल एक दम से पूछी - यार अरु एक तो तुम इतनी सैड सॉन्ग सुनती हो और ऊपर से इसे तुम सुबह से कई दफा सुन चुकी हो । तुम्हारा मन नहीं उबता क्या ? एक ही गाना को बार-बार सुन कर । सेजल उब कर लगभग चिढ़ते हुए बोली रही थी ।
अर्जिता सेजल को चिढ़ते देख कर हंसते हुए बोली - गाना सैड है या हैप्पी यह मायने नहीं रखता है मेरे लिए । बस गाने का अर्थ समझ कर मैं कोई भी साँग सूनती हूं । समझी मेरी बुद्धु सेजू । सेजल के सर पे चपत लगाते हुए बोली । और मैं इस गाने को बार-बार सुनकर खुद को याद दिलाती हूँ कि मुझे इस प्यार - व्यार के चक्कर में नहीं पड़ना है ।
सेजल थोड़ा टेंसड होकर पूछी - आरु क्या तुम लाइफ में कभी किसी से प्यार नहीं करोगी और ना ही शादी करोगी ।
अर्जिता - पता नहीं ! कुछ कह नहीं सकती हूँ इस बारे में । मेरी ओर से तो मैं पूरी कोशिश करूंगी अकेले रहने का । किसके किस्मत में क्या लिखा है ये तो भगवान को ही पता है । खैर छोड़ों ! फिर से मैं सैड मूड में नहीं जाना चाहती । बहुत हो गया रोना - धोना अब थोड़ा कॉलेज टाईम की मस्ती कर ले । सेजल अर्जिता को हाई फाई करते हुए बोली - हा .. ये हुई ना बात ।
तभी सेजल की नजर बाहर खड़ी भीड़ पर पड़ी । तो वह अर्जिता से बोली - यार अरु ये कैसी भीड़ है । चलो चल कर देखते हैं और दोनों वहां आई । आकर उसमें से एक लड़की से अर्जिता पूछी - आपर्णा यहां ये कैसी भीड़ लगी हुई है ?
अपर्णा चौक कर बोली - अरे ! तुम दोनों को नहीं पता है । अरे .. हमारे टीचर्स आ गए हैं । क्या हैंडसम है यार अपर्णा अपने दिल पर हाथ रखते हुए बोली ।
वैसे तुम दोनों को कुछ मतलब ही कहां रहता है , कॉलेज में क्या हो रहा है क्या नहीं । तुम दोनों तो बस किसी लव - बर्ड की तरह अकेले कभी कोर्ट में तो कभी गार्डन एरिया में तो कभी कैंटीन के किसी कोने में बैठकर आपस में लगी रहती हो ।
अपर्णा सेजल और अर्जिता की ओर देखते हुए बोली - कहीं तुम दोनों एक दूसरे को अपर्णा इससे आगे कुछ बोलती या पूरी करती । उससे पहले ही सेजल उसे मारते हुए बोली - छी छी छी कितनी गंदी सोच है तुम्हारी । हम तो बेस्ट फ्रेंड हैं । बेस्ट फ्रेंड फॉर एवर ।
अपर्णा - सच में मुझे तो ऐसा नहीं लगता ।
सेजल अपर्णा को मारने के लिए दौड़ आने लगी तो अपर्णा खुद को उसके मार से बचने लिए बोली -हां हां बाबा पता है मुझे तुम दोनों बेस्ट फ्रेंड हो । वो तो मैं बस ऐसे ही तुम दोनों को चिढ़ाया था ।
सेजल किसी टपोरीयो की तरह एक्टींग करते हुए बोली - आ गई ना अपने लाईन पे । भिड़ू मेरे पंगा नाइच लेने का क्या ।
क्रमशः ..