ये कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है ।
इस कहानी का उद्देश्य किसी भी वर्ग समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं है ।
❤️💚✨💫 u are my destiny ❤️💚✨💫

माहिरा थोड़े से जान पहचान में कैसे सम्राट के प्यार में पड़ जाती है और जब कुछ दिनों बाद माहिरा को अर्जिता से सम्राट की सच्चाई का पता चलता है तो वो कैसे टूट कर बिखर जाती है । वो उस समय सोच रही थी कि जिस इंसान से वो अपने जान से भी ज्यादा प्यार करती थी वो इंसान उसे पहले दिन से ही धोखा देते आ रहा था। वो सोच -सोच कर रोये जा रही थी कि कैसे वो धोखेबाज सम्राट के प्यार में पड़ कर चिड़ियों जैसे हवाओं में उड़ने लगी थी और कैसे सम्राट ने पल भर में उसका पर काट कर जमीन पर गिरा दिया । माहिरा को सम्राट से नफरत होने लगा था और उसका प्यार से भरोसा उठ चुका था ।
माहिरा अब अपने लिए भगवान से दुआ मांगती है कि
उसे कभी प्यार दूबारा ना हो
और फीर माहिरा अपनी दोस्त अर्जिता को समझाती है ।
मै ये नहीं कहती की तुम इश्क मत करना ।
मगर किसी मुसाफ़िर का जल्दी ऐतबार मत करना ॥
पात्रों का नाम काल्पनिक है
माहिरा सिंह राजपूत
अर्जिता सिंह राजपूत
श्रेया
सम्राट जयसवाल
सेजल सिंह राजपूत
शिविन चौहान
वैशणवी चौहान
सुलोचना
अविनाश कौशिक