💖💛💫🌟✨💛💚💙💜💘❤️💙💚💛
सुनहरी शाम की राहों में तेरी उंगली थामें चलता रहा !
तेरे सहारे से गीर कर संभलता रहा !!
मैने सोचा था अपने हाथों से , तुम मोहब्बत की दो घुँट जाम पिलाओंगी !
इस सुनहरी शाम को तुम और भी खुशनुमा बनाओगी !!
पर अफसोस की मेरा ये सपना सपना ही रह गया !
मुझे क्या पता था कि तुम मेरी सुनहरी शाम को काली शाम बनाओगी !!
🍷🥂🍾🍸💫✨