सार्थक बोला "ठीक है अंदर भेजो उनको "
पल्लवी ने कहा "और एक बात सर "
यस मिस पल्लवी !सार्थक
पल्लवी ने उत्तर दिया "काम के बाद मूवी का प्लान अच्छा है "
दोनों एक दुसरे को देखने लगे
भोजवानी अंदर आते है
सार्थक जी सात दिन से अमित जी से कोई बात नहीं हुई है। क्या आपको पता है क्या हुआ है ?
सार्थक ने जबाव दिया "हाँ भोजवानी जी। वो एक साइट पर काम कर रहा है जो एक खंडहर था !वहां नेटवर्क नहीं रहता। तो हमारी पिछले एक हफ्ते से बात नहीं हुई।
भोजवानी "यही बात तो मुझे परेशान कर रही है। कहीं वो किसी मुसीबत मई तो नहीं है ?
सार्थक ने कहा "आप बेबजह परेशान हो रहे है चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।
भोजवानी ने चिंतित होकर कहा "क्या यह सच है ?मैंने न्यूज़ में पढ़ा है के वो साइट अमरावती के एकदम बहार है !कुछ लोगो का मानना है के वो साइट भूतहा है !
सार्थक ने कहा "क्या आप भी कैसी बेसिर पैर की बात कर रहे है लोग चाँद पर पहुंच गए और आप आज भी भूतो में विस्वास कर रहे है।
भोजवानी ने कहा क्या पता कोई शैतानी शक्ति वहां रहती हो और उसने अमित पर हमला कर दिया हो ?
सार्थक ने जबाव दिया "अरे सर ऐसा कुछ नहीं होता !दो तीन दिन रुकिए रणजीत खुद ही कॉल कर देगा वो बहुत ही जिम्मेदार है काम को लेकर और वो भी कुछ साइट को लेकर उधेड़ बन में ही लगा होगा।
भोजवानी "होने को कुछ भी हो सकता है मिस्टर सार्थक ! हो सकता है वहां कोई काला धंधा चलता हो और अमित ने उनको देख लिया हो और उन्होंने अमित को कोई हानि पहुंचाई हो।
मुझे लगता है आपको खुद वहां जाना चाहिए। अमित के रुकने के लिए एक घर है वहां। आप वहां रूक जाना और पक्का करना सब सही चल रहा है या नहीं। बात समझिये न्यूज़ रिपोर्ट है तो कुछ तो होगा ही न्यूज़ वाले भी इन बातो में विस्वास नहीं करते पर कुछ भी हो सकता है । "भोजवानी ने चिंता जताते हुए कहा
"अभी मैं चलता हूँ गुडबाय !" भोजवानी और सार्थक हाथ मिलाते है और भोजवानी चला जाता है।
सार्थक विचारों में खोया हुआ पेंट्री में आ जाता है कॉफी लेता है और कुछ सोचने लगता है
तभी पल्लवी आ जाती है और बोलती है "आप परेशान लग रहे है सर !क्या हुआ ?
सार्थक चौंक कर "अरे ! पल्लवी तुम यहाँ ?
पल्लवी "हाँ सर आपकी हर आदत मैं अच्छे से जानती हूँ आप !दिन के बीच में इस तरह कभी कॉफी पीने नहीं आते। तो मैं समझ गयी आप परेशान होंगे। बताईये क्या बात है ?"
सार्थक ने जबाव दिया "अमित ने एक हफ्ते से किसी का भी कॉल और मेसेज का जबाव नहीं दिया। भोजवानी भी इसी लिए आये वो भी इसी वात को लेकर परेशान थे हमको पता नहीं वो कहाँ है। और साइट पर उसके अलावा मेरा कोई कॉन्टेक्ट नहीं है। इसलिए मिस्टर भोजवानी चाहते है के मैं वहां जाऊं और पता करूँ के आखिर क्या बात है अमित क्यों जबाव नहीं दे रहा। ज्यादातर अमित काफी एक्टिव रहता है और खुद ही !पर पता नहीं पिछले हफ्ते से ऐसा क्या हुआ है जो वो ऐसा कर रहा है। "
पल्लवी ने कहा " अगर ऐसा है तो आपको जाना चाहिए। "
सार्थक "पर हम इस वीकेंड घूमने जाने की सोच रहे थे उसका क्या ?
पल्लवी "अरे !सर मै कहीं भागी नहीं जा रही। आप जाये काम निबटा कर दो तीन हफ्ते मै वापस आ जाईये। और फिर प्लान पर ध्यान देते है ,लेकिन !अमित के परिवार का क्या ?उसकी पत्नी भी तो थी उसको अमित की कोई सुध नहीं है।
सार्थक ने कहा "हाँ !लेकिन उनका तलाक़ हो गया। तो मुझे नहीं लगता के उनमे अब भी बातचीत होती होगी। और वो अपने किसी रिश्तेदार से भी ज्यादा क्लोज नहीं है। मैं ही उसका सबसे करीबी हूँ और वो सारी बाते मुझे ही शेयर करता है
पल्लवी "ओह्ह !फिर तो यह आपकी ही जिम्मेदारी बनती है कि आप उसे ढूंढे। आप कब जायेंगे ?
सार्थक ने कहा सोच रहा हूँ आज ही रात निकल जाऊं। अगर कोई मुसीबत है तो देर क्यों करना।
क्या ?हम आज मूवी का प्लान स्किप्प कर सकते है ?अगली बार देख लेंगे। "
पल्लवी "बिलकुल !काम पहिले।
सार्थक " धन्यवाद पल्लवी अब मुझे अपनी चिंता दूर करनी है अमित को लेकर "