shabd-logo

वो रहेगा

22 मई 2022

35 बार देखा गया 35
हम थे, हम है, ये सब जानते हैं,
हम होंगे, ये कोई नही जानता।
न मैं, न तुम, 
कोई नही....
बस एक बात जानता हूं
वो था, वो है, वो रहेगा।।


             महेन्द्र "अटकलपच्चू" ललितपुर (उ. प्र.)
             मो. +918858899720
             दिनांक– 19/02/2022
____________________________________
8
रचनाएँ
मसीही काव्य संग्रह
0.0
‘मसीही काव्य संग्रह’ मसीही कविताओं का संग्रह है जिसमे प्रभु यीशु मसीह की महिमा हेतु स्वरचित कविताओं एवं गीतों का संकलन किया गया है।
1

भजन

30 अप्रैल 2022
3
1
2

जो दुष्टों की चाल नहीं चलता जो पापियों की राह नहीं जाता न बैठता खिल्ली उड़ाने वालों के संग धन्य व्यक्ति है वो कहलाता।। 1।। जो उसकी व्यवस्था से प्रसन्न रहता जो चरणों में उसके सदा ध्यान करता सब का

2

क्रूस का लहू

1 मई 2022
1
0
0

धो लो अपने गुनाहों को,क्रूस से लहू बह रहा है।कर लो अपने को साफ,प्रेम का चश्मा बह रहा है।अवसर नहीं मिलता बार बार मुझको आपकोमिला है मौका एक बार, सुन लो वो बुला रहा है।।मिट जाते सारे दाग, जो इसमें नहा ले

3

गीत

19 मई 2022
2
0
0

जन्मा हमारा यीशु ( कोरस) प्यारा हमारा यीशु हम झूमें सभी, हम गाएं सभी -2 यीशु है हमारा आया -2 जन्मा_____________ ईश्वर ने हमें चाहा है यीशु को यहां भेजा है खुशियां हम मनाएं , झुमें और हम गाएं - 2 आया

4

तुम नेक राह चलना सीख लो

20 मई 2022
1
0
2

तुम नेक राह चलना सीख लो।छोड़ो अब खोटी चाल कुटिलताराग, रंज, अपकार, दुष्टतामसीह के वचन को जान लोतुम नेक राह चलना सीख लो।।ले जन्म, पाप लगे हम करनेआया मसीह पाप हमारे ह

5

मेरे स्मरण के लिए यही किया करो

21 मई 2022
0
0
0

की परीक्षा शैतां ने, मुझको तुम सलाम करोगिरा दे अपने को, कहेगा तेरा प्रतिपाल करो।वचनों से बोलो तुम, अाये परीक्षा कुछ भीमेरे स्मरण के लिये यही किया करो।(मत्ती 4:1–11)सुन लिया है तुमने ब

6

वो रहेगा

22 मई 2022
1
0
0

हम थे, हम है, ये सब जानते हैं,हम होंगे, ये कोई नही जानता।न मैं, न तुम, कोई नही....बस एक बात जानता हूंवो था, वो है, वो रहेगा।। महेन्द्र "अटकलपच्चू" ल

7

क्रूस क्यों घमंड का कारण है?

28 जुलाई 2022
1
1
0

देता मुझको तंगी में आशिषें घटी के समय देता बरकतेंखाली जीवन को देता भरपूरीक्रूस इसलिए घमंड का कारण है।जो समाज संगति से दूर करतावो

8

तुझ पर भरोसा रखूंगा

2 अगस्त 2022
0
0
0

मैं जीवन भर तुझे सराहूंगाअंत तक तेरी राह निहारूंगाजिस समय मुझे डर लगेगामैं तुझ पर भरोसा रखूंगा।।तेरे वचन की प्रशंसा करूंगाकिया भरोसा मैं न डरूंगाकोई मेरा क्या कर सकता हैमैं तुझ पर भरोसा रखूंगा।।जब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए