दिवाना हुं मै तेरा दिदार करुगा
तेरे सितम के बाद भी तुझसे प्यार करुगा
रुठ जायेगी मेरी हरकतो से तो क्या
मै लाचार हुं दिल से दिल का ही सुनूगा
दिवाना हुं मै तेरा दिदार करुगा
माना मै नही तेरे ख्वाबो के अधीकरो मे
नफरत हुं मै अगर तेरे लिये
तो लाती होगी ख्यालो मे मुझे
दिवाना हुं मै तेरे दिदार करुगा
तेरे सितम के बाद भी तुझसे प्यार करुगा