नई दिल्लीः जैसे ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में 12 जवानों के शहीद होने की बात पता चली तो केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पार्टी की जीत का जश्न छोड़कर कूच कर गए। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की फिर सुकमा रवाना हो गए। फिलहाल सुकमा में हमला करने वाले नक्सलियों की घेराबंदी जारी है।
12 जवान हुए हैं शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हुए हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हुए। घटना सुकमा के भेज्जी के पास हुई, जब सड़क निर्माण में जवान लगे थे। इस दौरान यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लॉस्ट किया। इसके बाद एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर ही नौ जवान शहीद हुए वहीं बाद में इलाज के दौरान तीन जवानों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि यह सीआरपीएफ का मूवमेंट था और घटना अचानक हुई।