सिर्फ 10 रुपये में हो रहा है odd-even टेंशन दूर भगाने का जुगाड़!
नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था में एक शब्द हमेशा से ही धड़ल्ले से प्रयोग किया जाता है। यहां तक कि बाॅलीवुड फिल्मों और पर्यटकों में भी यह शब्द काफी उत्सुकता बढ़ाता दिखता रहा है। दिल्लीवालों के बीच आज एक फिर से यह जुगाड़ शब्द बढ़-चढ़कर प्रयोग किया जा रहा है और वजह है, दिल्ली सरकार द्वारा नए साल पर दिया गया आॅड-ईवन नंबर्स कार का तोहफा। जी हां, आॅड-ईवन कार नंबर्स ने जहां दिल्लीवालों की टेंशन बढ़ा दी है वहीं कुछ लोग अलग-अलग जुगाड़ लगाकर इस परेशानी का हल ढूंढ़ने में व्यस्त हैं। ताजा खुलासा बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में किया गया है। इसके तहत दिल्लीवालों का एक ऐसा जुगाड़ सामने आया है, जिसकी मदद से महज 10 रुपये खर्च करके दिल्लीवाले आॅड-ईवन के इस लफडे़ से बच सकते हैं। दरअसल, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली का बदनाम काला बाजार आॅड नंबर प्लेट को ईवन और ईवन नंबर प्लेट को आॅड बनाने के कई जुगाड़ कराने की तैयारी में है। दिल्ली के ज्यादातर बड़े मोटर बाजार रजिस्ट्रेशन प्लेट पर नंबरों के साइज और फिगर्स बदलकर इस नए सिस्टम को मात देने का रास्ता निकाल रहे हैं। हालांकि नंबर प्लेट के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ किसी को भी परेशानियों में डाल सकता है और इसके लिए व्यक्ति पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा चलाया जा सकता है। नंबर प्लेट मेकर्स के पास इस तरह की फर्जी प्लेटों के लिए मांग की उम्मीद है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ऐसी आशंकाएं पहले ही जता चुकी है और इसका रास्ता निकालने का आश्वासन भी दिया है। आॅड-ईवन फाॅर्मूले से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक मार्केट में स्टिकर, विनाइल शीट से लेकर अतिरिक्त नंबर प्लेट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने तक का दावा किया गया। बाजार में स्टिकर केवल 10 रुपये में मिल जाएगी जबकि विनाइल शीट 150 और बिल्कुल नई रजिस्ट्रेशन प्लेट बनवाने के लिए 200 से 350 रुपये खर्च करना पड़ सकता है। कहना होगा कि जुगाड़ की नीति के जरिए इस परेशानी का हल निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट स्थित एक दुकानदार ने बताया कि सिर्फ 10 रुपये में इस आॅड-ईवन फाॅर्मूले को मात दी जा सकती है। 10 रुपये का स्टिकर नंबर प्लेट पर चिपकाया या हटाया जा सकता है।