Odd-Even को सफल बनाने के लिए दिल्ली में OLA ने लॉन्च किया 'सजेस्ट ए रूट' फीचर
ल्ली : ओला अपनी शटल सेवाओं के लिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने एप पर नया फीचर 'सजेस्ट ए रूट' लॉन्च किया है. इसके जरिए उपयोगकर्ता सुझाव दे सकेंगे कि वे दिल्ली एनसीआर में किन रास्तों पर ओला शटल की सेवा चाहते हैं. यह फीचर ओला एप पर शटल श्रेणी में उपलब्ध है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ओला शटल में 4 जी, वाई-फाई, ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट, रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग, रिवर्स पुश-बैक सीटिंग तथा भुगतान के लिए ओला मनी जैसी सुविधाएं भी हैं. शटल सेवा पहले से दिल्ली एनसीआर के 100 मार्गों पर चल रही है और 10,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी सेवा प्रदान कर रही है. ओला प्लेटफार्म पर मौजूद 500 से ज्यादा शटल के साथ उपयोगकर्ता कार्य दिवसों के दौरान सुबह 8 बजे से रात 9 बजे के बीच हर पांच से दस मिनट में ओला शटल सेवा का लाभ उठा सकते हैं.