राजस्थान मे विदेशी युवती का अपहरण, मारपीट
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर अतिथि देवो भवः का मूलमंत्र शर्मसार हो गया. जहां एक फ्रांसिसी युवती का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विदेशी युवती के साथ मारपीट भी की गई थी. यह शर्मनाक वारदात जयपुर के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र की है. दरअसल, शुक्रवार को एक फ्रांसिसी युवती अचानक जयपुर के ज्योतिनगर थाने पहुंच गई. और उसने वहां जयपुर के एक व्यवसायी आदित्य अग्रवाल के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया. विदेशी युवती ने बताया कि नए साल की एक पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात जयपुर के व्यापारी आदित्य अग्रवाल से हुई थी. वहीं दोनों के बीच जान पहचान हो गई. आरोप है कि गुरुवार को जब युवती अपने होटल लौट रही थी, तो रास्ते में आदित्य ने जबरन युवती को गाड़ी में बैठा लिया. आदित्य विरोध के बावजूद युवती को अपने फ्लैट पर ले गया. और उसके साथ मार-पीट भी की. बड़ी मुश्किल से युवती उसके चंगुल से निकलकर भागी. पुलिस ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिस ने जब युवती का मेडिकल कराया तो उसके साथ मारपीट किए जाने की पुष्टि हो गई. एसएचओ रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि पीड़ित युवती टूरिस्ट विजा पर भारत आई है. वह पिछले कई महीने से राजस्थान में रह रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.