923017775253 और 923000597212: इन दो नंबरों ने पठानकोट हमले में खोली पाकिस्तान की कलई
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के सिलसिले में भारत सरकार ने पाकिस्तान का हाथ होने के पुख्ता सबूत नवाज सरकार को पेश किए हैं। एयरबेस पर हमले को लेकर शुक्रवार को अंग्रेजी समाचार पत्र 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दो मोबाइल नंबर्स के साथ एक खबर प्रकाशित की हैं। खबर में दावा किया गया है कि ये दोनों नंबर वही हैं जिसमें आतंकियों ने हमले के पहले और हमले के दौरान बात की है। दोनों नंबर पाकिस्तान के हैं। दो नंबर्स हैं 923017775253 और 923000597212 खबर में यह भी लिखा गया है कि यदि पाकिस्तानी पीएम को कोई शक है तो वे इन नंबरों की जांच करा लें। एक नंबर आतंकी की मां का है जबकि दूसरा नंबर उसके उस्ताद का है। ये दोनों नंबर क्रमशः 923017775253 और 923000597212 हैं। खबर में यह भी बताया गया है कि खुफिया विभाग ने दावा किया है कि आतंकी जब पंजाब में दाखिल हुए तो वे हैंडलर को 'उस्ताद' के नाम से बुला रहे थे। साथ ही, लगातार अपने पोजिशन की जानकारी उन्हें दे रहे थे। आतंकियों को उनके उस्ताद की डांट आतंकियों ने 31 दिसंबर को रात करीब 9.12 बजे मोबाइल नंबर 92300097212 पर टैक्सी ड्राइवर इकागर सिंह के फोन से पहला कॉल किया, जिसे बाद में मार दिया। सिंह के मोबाइल का उपयोग मात्र एक कॉल करने के लिए किया गया था जबकि उसी नंबर पर चार बार कॉल पाकिस्तानी नंबर से आया। आतंकी दूसरी ओर पाकिस्तान में बैठे शख्स को उस्ताद के नाम से संबोधित कर रहे थे। एक बार उस्ताद ने आतंकियों को डांटा भी था क्योंकि वे तय समय से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच सके थे। पाकिस्तान में बैठे आका दे रहे थे निर्देश कॉल का विश्लेषण कर रहे एक वरिष्ठ केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मारे गए ड्राइवर ने कभी किसी पाकिस्तानी मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं किया। इस नंबर पर जो कॉल रिसीव किया गया, उसमें आतंकियों को ड्राइवर को मारने के निर्देश दिए गए। ड्राइवर के मोबाइल का उपयोग आतंकियों ने मिस्ड कॉल करने के लिए भी किया और अपने आकाओं से आगे के लिए दिशा-निर्देश पूछा।