इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बाद अब "आम आदमी" पार्टी की एक महिला विधायिका के खिलाफ थाना आरके पुरम में एक नहीं दो एफआरआई दर्ज किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दिलचस्प यह है कि इनमे से एक मामला तो सरकारी काम में अड़चन डालने और दूसरा एक महिला के घर में जबरन घुसकर उसका वीडियो बनाये जाने का है.
बताया जाता है कि सीपीडब्लूडी द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान आप पार्टी की महिला विधायिका प्रमिला टोकस पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी काम में अड़ंगा डालते हुए इंजीनियरों के साथ भद्र व्यवहार किया. साथ ही अतिक्रमण अभियान के काम में बढ़ा पहुंचाई. इसके चलते उनके खिलाफ सीपीडब्लूडी के कर्मचारी जनीराम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है..
इसके आलावा दूसरा मामला एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उसे जबरन परेशान करने व उसका वीडियो बनाये जाने का है. थाना आरके पुरम में जगत सिंह की पत्नी गीता ने इस मामले में महिला विधायिका प्रमिला टोकस और उनके पति धीरज टोकस के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने गत 15 दिसंबर को आये इन दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.