दिल्ली सरकार ने कोर्ट मे रखी दलीलें साथ ही ऑड-ईवन को बढ़ाने के दिये संकेत
दिल्ली : ऑड-ईवन योजना को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने इसकी समय सीमा बढ़ाने के संकेत दिए हैं. दिल्ली सरकार के वकील हरीश साल्वे ने संकेत दिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए योजना तीसरे हफ्ते भी लागू होनी चाहिए. फिलहाल यह 15 दिनों के लिए लागू की गई है. हाईकोर्ट इस बारे में सोमवार को फैसला सुनाएगा. दिल्ली सरकार दलील 1. जिस दिन मौसम साफ़ होता है उस दिन प्रदूषण थोड़ा कम होता है. ये कुदरती है. 2. मुम्बई में समुद्र की वजह से तेज़ हवा होती है इस वजह से वहां प्रदूषण कम होता है, दिल्ली के साथ ऐसा नहीं है. 3. मौसम ने साथ नहीं दिया लेकिन फिर भी योजना की वजह से प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है. 4. आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट में कहा गया है की वाहनों का प्रदूषण भी एक बड़ी वजह होता है प्रदूषण के लिए. 5. 1 बस आने से 70 स्कूटर्स कम हो सकते हैं. लेकिन उसके लिए ज़रूरी है की बसें बढ़ाई जाएं, इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा. 6. बस खड़ी करने के लिए जगह मिलते ही बसें खरीदी जा सकती हैं. 7. बसों के बाद स्कूटर्स को हटाने को लेकर कोई विचार किया जा सकता है. याचिकाकर्ताओं की दलील 1. पहले भी कई दिनों में प्रदूषण में कमी आई है. योजना से क्या फायदा फिर ? 2. इनके अपने चार्ट से साफ़ है की सड़क पर पड़ी धूल से ज़्यादा प्रदूषण होता है. 3. गाड़ियों में सभी तरह की गाड़ियों को जोड़ दिया गया जिसमें भारी वाहन भी शामिल हैं. 4. एक याचिकाकर्ता वकील ने डीपीसीसी की रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया की प्रदूषण अभी भी बहुत ज़्यादा है. 5. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण 46 फीसदी ट्रक से और 33 फीसदी दो पहिया वाहन से होता है.