दिल्ली में घने कोहरे ने बढ़ाई ठंड, कई उड़ाने और ट्रेनें रद्द किये जाने से यात्री परेशान
छाया शुक्रवार को हुआ. जिसके चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी केवल 50 से 75 मीटर रही. कोहरे के कारण शताब्दी एक्सप्रेस सहित 132 ट्रेन निरस्त की गई हैं, जबकि 60 उड़ानें लेट हो गईं. घने कोहरे के साथ हवा चलने से ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी इलाकों में खराब हुए मौसम की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत में कोहरा छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिन में विजिबिलिटी 500 से 900 मीटर थी. शाम को 4.30 से 7.30 तक यह 700 मीटर हो गई और शुक्रवार सुबह तो यह सिर्फ 50 से 75 मीटर ही रह गई. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में कोहरे के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है और पारा 13 डिग्री पहुंच गया है. शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं. साथ ही अगले 24 के दौरान ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार बताये जा रहे है.