इंडिया संवाद ब्यूरो
बिहार के CM नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी को एक बेहतर मुकाम तक पहुंचाने का इरादा कर लिया है. अगर उनका प्लान कामयाब हुआ, तो अब शराब बेचने के काम में लगे लोग शराबबंदी के बाद दूध-लस्सी बेचते दिखेगे.
रविवार को दिल्ली मे पत्रकारो ने जब नीतीश से पूछा कि शराब की दुकानों पर काम करने वाले लोग शराबबंदी के बाद क्या करेंगे, तो उन्होंने आगे का प्लान बताते हुए कहा वे लोग अब दूध-लस्सी और दूध से बने दूसरे उत्पाद बेचेंगे.
गौरतलब है कि शराब पर प्रतिबंध लगाने के नीतीश के वादे ने बड़ी संख्या में बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं को जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए आकृष्ट किया. शायद इसलिए CM नीतीश ने कहा कि उन्होंने इसकी संभावना तलाशने के लिए अधिकारियों से कह दिया है. को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (कम्फेड) से इस बारे में बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें दूध बेचने वाले बूथ में बदल जाएंगी, जहां सुधा के प्रोडक्ट बेचे जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, बिहार में देश में बनने वाली विदेशी शराब (IMFL) की करीब 6000 दुकानें हैं. बहरहाल, नीतीश सरकार की यह अनोखी योजना आगे क्या रंग लाती है, इस पर लोगों की नजरें टिकी होंगी.