मुस्लिम नेता बुक्कल की भगवान राम के प्रति जागी भावना से यूपी की सियासत में मचा बवाल
इंडिया संवाद ब्यूरो लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता बुक्कल नवाब ने सूबे की गरमाई सियासत को और गरमा दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैं भगवान राम का बहुत सम्मान करता हूं. मैं चाहता हूँ कि अयोध्या में राम लला का मंदिर बने, जिसके लिए मैं 10 लाख रुपये का दान भी दूंगा और सोने का मुकुट भी चढ़ाऊंगा. सूबे में गरमाई सियासत शिया मुस्लिम नेता के इस बयान के बाद यूपी की गरमाई सियासत में भूचाल मच गया. मालूम हो कि नवाब उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य है, जिनका कार्यकाल मई 2016 को समाप्त हो रहा है. मुस्लिम नेता होते हुए उन्होंने सार्वजानिक रूप से इस बयान को देकर सूबे की जनता के बीच हिदुत्व की भावना जगा दी है, जिसको लेकर यूपी की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है. इतना ही नहीं उनके इस बयान को लेकर सपा मुख्यालय में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि बुक्कल को पार्टी से निकला जा सकता है. बीजेपी ने कहा सपा की चाल सपा नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी महासिचव राम माधव ने कहा है कि एसपी 2017 के चुनाव से पहले राम मंदिर को मुद्दा बनाकर फायदा उठाना चाहती है. इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस साल के आखिर तक राम मंदिर का काम शुरू हो जाएगा. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि मंदिर कोर्ट के फैसले से ही बनाया जाएगा. सपा ने कहा यह सब बीजेपी की चाल सपा के नेता व सरकार के कबीना मंत्री शिवपाल यादव ने बुक्कल नवाब के इस बयान के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित का कहा है कि कानून के खिलाफ जाकर अगर किसी ने मंदिर में एक ईट भी लगाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सपा नेता ने कहा यह सब बीजेपी की चाल है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए राममंदिर के सहारे फिर से अपनी सरकार बनाने की जुगत कर रहे है.