इंडिया संवाद ब्यूरो
भोपाल: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल { व्यापम} घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को नई एक्सेल शीट की जांच-पड़ताल के बाद कई ऐसे सुराग हाथ लगे हैं जिससे कई नये नामों का खुलासा होने की सम्भावना है. आरोपी नितिन महेंद्रा से जुड़े ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनके पास महेन्द्रा का नंबर दो का पैसा हो सकता है.
क्राइम ब्रांच के अफसर घेरे में
सूत्रों के मुताबिक इस घोटाले की प्रारंभिक जांच करने वाली इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसरों को भी सीबीआई पूछताछ के लिए तलब कर सकती हैं.बताया जाता है कि व्यापम घोटाले की जाँच करने वाली इंदौर क्राइम ब्रांच भी सीबीआई के निशाने पर आ गयी है. व्हिसिल ब्लोअर प्रशांत पाण्डे ने पांच घंटे की पूछताछ के दौरान सीबीआई को कुछ ऐसे अहम दस्तावेज सौपे हैं. सीबीआई को हाल में करीब दस नई एक्सेल शीट भी सौपी हैं, जिनकी भी पड़ताल सीबीआई कर रही हैं. पूर्व में सौपी गयी हार्ड डिस्क की छानबीन से कुछ नए नाम सामने आने की सम्भावना बढ़ गयी हैं. इनमे भोपाल और इंदौर के कई बिल्डर अफसर और कुछ राजनीति से जुड़े नए नामों का खुलासा होने की सम्भावना जताई जा रही हैं. समझा जाता हैं कि घोटाले के दौरान इन लोगों का महेंद्रा से संपर्क था. इनके जरिये महेंद्रा ने अपनी काली कमाई का निवेश किया, जिसकी जाँच होना अभी बाकी हैं.
कब जब्त हुई हार्डडिस्क
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को पाण्डे ने हार्डडिस्क का ब्यौरा भी सौपा हैं. इसमें हार्डडिस्क कब जब्त हुई उसका सीरियल नंबर और कम्प्यूटर सीरियल का भी नंबर मौजूद हैं. इसके आलावा पाण्डे ने उनके खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी भी दी हैं. जिसके बाद से इंदौर क्राइम ब्रांच पर जांच के दौरान बरती गयीं खामियां सामने आई हैं. माना जा रहा हैं कि जल्दी ही सीबीआई क्राइम ब्रांच के अफसरों से पूछताछ कर सकता हैं.