अडानी ग्रुप की बेतुकी दलील : ऑस्ट्रेलिया का कोल प्रोजेक्ट उन्हें मिला तो भारत की गरीबी दूर होगी
13 अप्रैल 2016
193 बार देखा गया 193
अडानी ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया में प्रमुख जयकुमार जनकराज ने कहा है कि क्वींसलैंड की कोयला खादानो के ठेके मिलने से भारत की गरीबी दूर होगी। ऑस्ट्रेलिया में विवादों से घिरे अडानी ग्रुप के प्रमुख के गरीबी दूर करने की इस दलील की हर जगह आलोचना हो रही है।