क्यों ठुकराया सलमान के पिता सलीम खान ने मोदी का राज्य सभा एमपी बनने का ऑफर ?
23 अप्रैल 2016
161 बार देखा गया 161
राज्य सभा सांसद के लिए पीएम मोदी की एक बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश अधूरी रह गयी. बॉलीवुड के नामी गिरामी स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को तीन दिन पहले मोदी के तरफ से राज्य सभा का सांसद मनोनीत करने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने उसे आखिरकार ठुकरा दिया. 80 वर्षीय सलीम खान, बॉलीवुड के हीरो सलमान खान के पिता है और प्रधान मंत्री मोदी के करीबी बताये जाते हैं.
क्यों ठुकराया सलमान के पिता सलीम खान ने मोदी का राज्य सभा एमपी बनने का ऑफर ?