मोदी की पाक यात्रा पर अलग-अलग राय, तो क्या मजबूरी है लालू-नीतीश में गठबंधन
नई दिल्ली : पठानकोट पर हुए आतंकी हमले के बाद विपक्षी दल प्रधानमन्त्री मोदी की लाहौर यात्रा की जमकर आलोचना कर रहे हैं लेकिन बिहार की सत्ताधारी पार्टियों RJD और JDU के मुखिया इस पर अलग-अलग राय रखते हैं। नीतीश मोदी की इस पहला को एक अच्छा कदम बता रही हैं वहीँ उनके सहयोगी लालू नीतीश से सहमत नही हैं। नीतीश ने कहा मोदी की यात्रा अच्छी पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने का कहना है कि ''मेरी नजर में पीएम मोदी की पाक यात्रा एक अच्छी पहल है''। नीतीश ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत सोच है कि यह यात्रा सही थी। हालाँकि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया। पार्टी ने कहा कि देश को 56 इंच के सीने वाला नहीं, बल्कि छह इंच के दिमाग वाला प्रधानमंत्री चाहिए। लालू बोले, मोदी क्या पाक बिरयानी खाने गए थे वही बिहार की दूसरी सत्ताधारी पार्टी RJD प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। लालू ने कहा, ‘इनके हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। इन्हें जवाब देना पड़ेगा। सेना का मंत्री गोवा में है। ये पता नहीं कहां थे। यहां बहस करते हैं कि जंगलरा आ गया है। तुमने देश को कौन सा राज बना दिया है। अब वो जाने कि वहां (पाकिस्तान) क्या बात किया? क्या बिरयानी खाया? लालू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी सरकार हमेशा यही कहती रही कि पकिस्तान मिलाएगा। लालू ने कहा कि फिर ऐसे में हमारे घर के अन्दर ये आतंकवादी कैसे घुस आये हैं। हालाँकि लालू और नीतीश पहले से ही एक दूसरे के विरोधी रहे हैं और दोनों के हाथ मिलाने का कारण भी पीएम मोदी ही थे क्योंकि मोदी को बिहार चुनावों में चुनौती देने के लिए ही दोनों को हाथ मिलान पड़ा था। अब मोदी को लेकर अलग-अलग राय रखकर दोनों की साथ रहने की मजबूरी को साबित कर दिया है