इंडिया संवाद ब्यूरो
दिल्ली : CM अरविंद केजरीटवाल ने Odd-Even फॉर्मूले को लेकर PM नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. जिसमे CM ने मोदी से इस फार्मूले को लागू करने की अपील की है. उन्होंने पत्र के जरिए PM मोदी से मंत्रियों, सांसदों और सचिवों से नियम पालन करने की अपील करने के लिए कहा है. इससे दिल्लीवासियों के बीत अच्छा संदेश जाएगा और दिल्ली सरकार के प्रयास को भी बल मिलेगा.
गौरतलब है Odd-Even को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक तक दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद रखने और स्कूल बसों को DTC के तहत चलाने का ऑर्डर दिया है. जिसके चलते सभी DTC वर्कर्स की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी है.
दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक Odd-Even नियम को कामयाब बनाने के लिए 10,000 नए ऑटो परमिट जारी करने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इससे दिल्ली में ऑटो की कुल संख्या 96 हजार हो जाएगी.
दिल्ली में 27 दिसंबर को एक साथ 12 हजार बसें ट्रायल के तौर पर चलेंगी, जिससे देखा जा सके कि जब 1 जनवरी से यह बसें सड़कों पर चलेंगी तो किस तरह की व्यवस्था होगी. 6 हजार बसों में से 2 हजार बसें (जो स्कूल बसें हैं) में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी. इन्हीं 2000 बसों में सरकार की ओर से महिला सिक्योरिटी के लिए मार्शल भी तैनात किए जाएंगे. जिन गाड़ियों के नंबर 0, 2, 4, 6, 8 से खत्म होते हैं, वे ईवन कैटगरी में आती हैं. वहीं 1, 3, 5, 7, 9 से खत्म होने वाले नंबरों की गाड़ियां ऑड कैटगरी में आती हैं.