अरबों की संपत्ति बनाने वाले पर्ल ग्रुप के मालिक भंगू को CBI ने किया गिरफ्तार
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: गरीब जनता की गाढ़ी कमाई से 50 अरब से ज्यादा की संपत्ति बनाने वाले पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू को सीबीआई ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक अब तक भंगू सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा को सेट करके कानून के शिकंजे से बचे हुए थे. लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने ठंडे बस्ते में पड़ी उनकी फाइल पर फौरी कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद से भंगू की उलटी गिनती शुरू हो गयी थी. बताया जाता है कि भंगू को सीबीआई ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पहले भी मारा गया था छापा मालूम हो कि भंगू की गिरफ़्तारी को लेकर हाल में उनकी सम्पत्तियों और ठिकानों पर एक साथ प्रवर्तन निदेशालय 'ईडी' ने छापे मारे थे. लेकिन भंगू के न मिलने के कारण उसकी गिरफ़्तारी नहीं की जा सकी थी. समझा जाता है कि निवेशकों से कथिततौर पर हवाला के जरिये पैसा लेने वाले पर्ल ग्रुप के मालिक भंगू से अब ईडी पूछताछ करेगी. दूध बेचने वाला बना दौलतमंद सूत्रों के मुताबिक सत्ता के गलिहारे में खासी घुसपैठ रखने वाला निर्मल सिंह भंगू चंद सालों में दौलतमंद कैसे बन गया. बताया जाता है कि पंजाब में दूध बेच कर गुजारा करने वाला भंगू पहले प्रॉपर्टी डीलर बना और फिर उसने सहारा इंडिया की तर्ज पर एक चिटफंड कम्पनी खोली. इसके बाद निवेशकों का पैसा हड़प कर वह रियल स्टेट के धंधे में कूद गया. इस धंधे में भी उसने धन बल के बलबूते अकूत संपत्तियां देश और विदेश में खरीदीं. भंगू से ईडी करेगी पूछताछ और तो और उसके द्वारा रियल स्टेट के धंधे में भी जमकर फ्रॉड किया गया. बताया जाता है कि सस्ते दामों में कृषि योग्य जमीन को खरीद कर उस पर कालोनी खड़ी कर दी गयी. इसमें भी जमकर धांधली बरती गयी. बता दें कि सरकार में सांठगांठ कर पहले तो भंगू ने जमीन का लैंडयूज चेंज करवाया और फिर राजस्व में भी हेराफेरी की. जिससे करोड़ों रूपये हानि सरकार को हुई. निवेशकों का पैसा हड़पने वाले भंगू ने अपने बचाव के लिए एक टीवी चैनल को भी अपनी ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए शुरू कर दिया. इस बीच सेबी ने निवेशकों की शिकायत पर जब कम्पनी के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया. इसके चलते पर्ल ग्रुप ने साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट से पांच करोड़ निवेशकों का पैसा लौटाने का वादा करके स्टे ले लिया. लेकिन निवेशकों से कथिततौर पर लिए गए पैसों की जाँच में फंसे पर्ल ग्रुप के मालिक की गिरफ़्तारी होती कि इससे पहले भंगू ने सीबीआई के पूर्व निदेशक से जोड़तोड़ बैठा कर जाँच को ठन्डे बस्ते में डलवा दिया. मालूम हो कि पर्ल ग्रुप के खिलाफ सीबीआई, सेबी, आयकर और ईडी की जाँच चल रही है.