नई दिल्ली : DDCA मामले में खुलासे का बड़ा दावा करने वाले कीर्ति आज़ाद की प्रेस कांफ्रेंस महज विकिलीक्स इंडिया की एक सीडी में सिमटकर रह गई। देशभर की मीडिया को आज़ाद की इस प्रेस कांफ्रेंस का बेसब्री से इंतज़ार था क्योंकि कई दिनों से कीर्ति आज़ाद और अरुण जेटली की जुबानी जंग चल रही थी।इसलिए उम्मीद यही थी कि आज़ाद जेटली को लेकर कोई बड़ा खुलासा करेंगे क्योंकि दोनों ने एक दूसरे के लिए बहरूपिये और ट्रोजन हॉर्स शब्द तक का इस्तेमाल किया था।
कीर्ति आज़ाद ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में विकिलीक्स इंडिया की उसी विडियो को दिखा दिया जिसे लोग खुद उनकी वेबसाइट पर देख चुके थे। इससे पहले भी जब आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस करके DDCA के फर्जी बिलों का मामला उठाया था तो खुद कीर्ति आज़ाद ने बयान दिया था कि यह खुलासा तो मात्र 15 से 20 प्रतिशत है और इस मामले का पूरा खुलासा मैं करूंगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कीर्ति आज़ाद को मनाने की बीजेपी ने कई प्रयास किये थे लेकिन उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करने की जिद्द नही छोड़ी। कीर्ति आज़ाद की इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद कई लोग यह भी कह रहे हैं कि "खोदा पहाड़ और निकली चुहिया". आज़ाद की इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेस कांफ्रेंस करने का आज़ाद पहले ही बयां दे चुके थे इस लिए उनकी यह मजबूरी भी बन गई थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज़ाद पर पार्टी का पूरा दबाव था। इसलिए कीर्ति आज़ाद के खिलाफ जेटली खुलकर नही बोल पाए।