RSS नेता शिरीष बंगाली की हत्या मामले में दाऊद के चार करीबी NIA की हिरासत में
इंडिया संवाद ब्यूरो अहमदाबाद : नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने गुजरात के भरूच जिले में बीजेपी के दो नेताओं सही आरएसएस नेता शिरीष बंगाली की हत्या के आरोप में चार कथित आरोपियों को एनआईए ने एक सप्ताह की हिरासत में लिया है। एनआईए ने बताया कि चारों आरोपियों इनायत पटेल, मोहम्मद युनुस शेख, अब्दुल समद और आबिद दाउद पटेल को अहमदाबाद की एक अदालत ने 29 दिसंबर तक एनआईए की हिरासत में सौंप दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का सहयोगी माने जाने वाले आबिद पटेल को इसी महीने की शुरुआत में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल पुलिस की मदद से भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। दो अज्ञात बंदूकधारियों ने बीजेपी के भरुच जिले के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य शिरीष बंगाली और जिले के बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव प्रग्नेश मिस्त्री की दो नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। "इंडिया संवाद" ने कुछ दिन पहले अपनी रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र किया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने इसके लिए ख़ास रणनीति बनाई थी। प्रग्नेश मिस्त्री और शिरीष बंगाली की हुई थी हत्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने गुजरात में बीजेपी के 2 प्रमुख नेताओं को गोलियों से छलनी करके मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है। मारे गए दो नेताओं में से एक शिरीष भाई बंगाली प्रधानमंत्री मोदी के करीबी थे। शिरीष के साथ मारे गए प्रग्नेश मिस्त्री भरूच ज़िले में बीजेपी के महामंत्री थे। सूत्रों के मुताबिक 2002 के दंगो का बदला लेने के लिए डी कंपनी ने 'गुजरात प्लान' की साज़िश रची है जिसके तहत शिरीष बंगाली का क़त्ल पिछले महीने भरूच में किया गया था।