इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : ये खूबसूरत गर्ल है टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया. राबिया सिद्धू फैशन और पार्टीज की शौकीन है और फिलहाल इस्ट्यूटो मारंगोनी कॉलेज लंदन में पढ़ाई कर रही .
राबिया की रुचि फैशन डिजाइनिंग में हैं इसलिए वह फैशन डिजाइनर बनना चाहती है. राबिया को जे.जे वालिया के कलेक्शन बेहद पसंद है. राबिया की शुरुआती पढ़ाई यादविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला से हुई है. 2009 से 2013 के दौरान उन्होंने पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है.