26 को डॉन की आलीशान 'बर्थ डे' पार्टी में शरीक होंगी नामी गिरामी हस्तियां
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली : मुंबई बम ब्लास्ट कांड के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम की "बर्थ डे" पर दुबई में आलीशान पार्टी का इंतजाम करने में "डी" कम्पनी जुटी है. इस शानदार पार्टी में 650 लोगों को डॉन ने खासतौर पर अपने गुर्गों से न्योता भेजवाया है. छब्बीस दिसम्बर को दुबई में आयोजित की जा रही बर्थ डे पार्टी में आने के लिए दाऊद ने बुलेट प्रूफ गाड़ी मंगवाई है. सूत्रों के मुताबिक डॉन के बर्थ डे पार्टी में आने वाले मेहमानों की खास खातिरदारी करने के इंतजाम में इनदिनों डी कम्पनी पूरी जोर शोर के साथ जुटी है. बताया जा रहा है कि ख़ुफ़िया एजेंसियां दाऊद कि घेराबंदी के लिए उस पर पल-पल की निगाहें गढ़ाए हुए है. इतना ही नहीं हर पल की खबर गृह मंत्रालय को दी जा रही है.दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान 1993 से फरार चल रहे डॉन के मामले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाया था. जिसके बाद से दाऊद पर देश की ख़ुफ़िया एजेंसियां लगातार नजर बनाये हुए है. और तो और डॉन को धरदबोचने के लिए ख़ुफ़िया एजेंसियों ने घेराबंदी तेज कर दी है. गौरतलब है कि 1993 में मुंबई बमब्लास्ट के धमाकों का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम समय-समय पर पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है. बताया जाता है 60 वर्षीय डॉन ने कराची में अपने कई ठिकाने बना रखे है. जहां से बैठकर वह आज भी भारत में अपनी हुकूमत चला रहा है. फिलहाल ताजा खबरों के मुताबिक अपनी बर्थ डे पार्टी को रंगीन बनाये जाने के लिए उसने कई नामी गिरामी हस्तियों को दुबई में आने का निमंत्रण भेजवाया है. इधर मोदी के पीएम बनने के बाद से उस पर शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके चलते उसकी प्रॉपर्टी और होटलों की नीलामी सरकार करा रही है. ताकि उसकी धरपकड़ कि जा सके.