बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार हुए आक्रमक, बोले आतंकियों को घर में घुसकर मारो
इंडिया संवाद ब्यूरो लखनऊ: पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि भईया इन आतंकियों को घर में घुसकर मारो. उन्होंने कहा मैं रील हीरो हूं न कि रीयल हीरो. मैं लोगों को ‘गब्बर इज बैक’ और ‘बेबी’ जैसी फिल्मे ही दिखा सकता हूँ. अक्षय सोमवार को लखनऊ में प्रीमियर बैडमिटन लीग (पीबीएल) का उद्घाटन करने आये थे. इस दौरान पत्रकारों से पठानकोट मामले पर बात करते उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमारी फौज देश के लिए अपनी जान दे देती हैं, उनके परिवार को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.इसका अंदाजा नही लगाया जा सकता. पठानकोट में एयरफोर्स बेस कैंप पर शनिवार को आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद आतंकियों से शुरू हुई मुठभेड़ अभी तक जारी है. इस आतंकी हमले में भारत मां के कई लाल अभी तक वतन की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानी दे चुके है. इन कुर्बानी देने वालों में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल दिलाने वाले फतेह बहादुर सिंह, गरुण कमांडो गुरसेवक सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह, जवान जगदीश सिंह, निरंजन कुमार और संजीव कुमार शामिल है. इन सभी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बहादुरी के साथ आतंकियों का सामना किया.